Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar BDO Inspects PM Housing Scheme Survey Warns Against Corruption

मढ़ौरा के नौतन में बीडीओ ने की सर्वे कार्य की जांच

मढ़ौरा के बीडीओ सुधीर कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे कार्य की जांच की। उन्होंने लाभुकों को योजना की जानकारी दी और चेतावनी दी कि किसी भी सर्वे कर्मी द्वारा रिश्वत मांगने पर तुरंत सूचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 24 Feb 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
मढ़ौरा के नौतन में बीडीओ ने की सर्वे कार्य की जांच

मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय बीडीओ सुधीर कुमार ने सोमवार को मढ़ौरा के नौतन पंचायत स्थित वार्ड नंबर 3 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये जा रहे सर्वे कार्य की जांच की। बीडीओ ने लाभुकों से सीधे संवाद किया और उन्हें उक्त योजना की जानकारी देते हुए जागरूक भी किया। इस दौरान बीडीओ ने वहां मौजूद ग्रामीणों को बताया कि यह योजना पूरी तरह से सरकारी है और इसमें किसी को भी सर्वे के नाम पर एक रुपए का भी रिश्वत नहीं दिया जाना है। उन्होंने कहा कि अगर कोई सर्वे से जुड़ा कर्मी सर्वे के लिए रिश्वत की मांग करें तो उसकी सूचना अविलंब प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे ताकि समय रहते उसके ऊपर जरूरी कार्रवाई की जा सके। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सर्वे कार्य में लगे सभी कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की काफी महत्वपूर्ण योजना है और इस योजना में किसी भी स्तर पर किसी भी कर्मचारी के द्वारा अगर भ्रष्टाचार करते पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बीडीओ ने आवास विहीन लोगों से बिचौलियों के बहकावे में नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह का कोई बिचौलिया अगर उनके बीच आता है तो इस बात की सूचना वे तत्काल बीडीओ को दे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें