Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAyushman Card Transforms Healthcare for 30 Crore Indians

वरदान साबित हो रहा है आयुष्मान व जन औषधि केंद्र - सीग्रीवाल

आयुष्मान कार्ड ने गरीबों और 70 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति ला दी है। अब तक 30 करोड़ कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिससे 5 लाख तक का मुफ्त इलाज संभव हो रहा है। जन औषधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 10 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
वरदान साबित हो रहा है आयुष्मान व जन औषधि केंद्र -  सीग्रीवाल

इसुआपुर, एक संवाददाता। आयुष्मान कार्ड देशवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अब तक देश में 30 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं जिसका लाभ गरीब और 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध जनों को मिल रहा है। इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देश के नामी गिरामी विभिन्न प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कराया जा रहा है। वहीं जन औषधि केंद्रों से काफी सस्ते दरों पर लोग दवा का लाभ ले रहे हैं। उन्हें 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट दवाओं पर मिल रही है। ये बातें महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने इसुआपुर के सैनिक कैंटीन परिसर में जन औषधि केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कही । उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में एम्स जैसे बड़े अस्पतालों का निर्माण कराया गया है। इसमें काफी कम खर्चे में कुशल चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों का विधिवत इलाज हो रहा है। प्रधानमंत्री चिकित्सा कोष के माध्यम से भी असाध्य रोगों से ग्रसित लोगों की मदद की जा रही है। मौके पर जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, डॉ फारूक अंसारी, सैनिक कैंटीन के प्रबंधक एमडी वारिस, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, विजय सिंह ,धीरज सिंह, अनवर हुसैन, डॉक्टर प्रतीक सिंह लाला, इंजीनियर कुमार शिवम, नंदकिशोर सिंह, बद्री नारायण सिंह व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें