Armed Robbery in Daylight Gold Chain Snatched from Victim in Sonpur सोनपुर में हथियार के बल पर सोने की चेन छीन कर हुआ फरार, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsArmed Robbery in Daylight Gold Chain Snatched from Victim in Sonpur

सोनपुर में हथियार के बल पर सोने की चेन छीन कर हुआ फरार

सोनपुर। संवाद सूत्र एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक स्कूटी सवार व्यक्ति से उसके गले के सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति हाजीपुर से बजरंग चौक की ओर जा रहा था। ...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 27 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर में हथियार के बल पर सोने की चेन छीन कर हुआ फरार

सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर के बजरंग चौक से हरिहरनाथ मंदिर की ओर जाने वाली निचली सड़क पर हरिहरनाथ थाने के सुल्तानपुर गांव के सामने रविवार को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक स्कूटी सवार व्यक्ति से उसके गले के सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति हाजीपुर से बजरंग चौक की ओर जा रहा था। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति सोनपुर थाने के नजरमीरा निवासी अर्जुन प्रसाद यादव ने पहलेजा थाने में एक आवेदन दिया है। आवेदन में दो अज्ञात अपराधियों को आरोपित करते हुए कहा गया है कि वह अपनी स्कूटी से हाजीपुर से बजरंग चौक जा रहा था। इस दौरान सुल्तानपुर गांव के सामने एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर मेरे गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पहलेजा थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी, अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।