Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAccident at Yadu Mor Mother and Son Injured by Uncontrolled Pickup Truck

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा जख्मी, रेफर

मशरक। एक संवाददाता क्षेत्र के बरहोगा गांव निवासी बजरंगी राय का 19 वर्षीय पुत्र भोला राय और मां रिंकू देवी के रूप में हुई। घटना के बारे में बताया गया कि बाइक सवार युवक घर से मशरक आ रहा था कि यदु मोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 6 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
 पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा जख्मी, रेफर

मशरक। एक संवाददाता मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार मां बेटा को गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल की पहचान सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के बरहोगा गांव निवासी बजरंगी राय का 19 वर्षीय पुत्र भोला राय और मां रिंकू देवी के रूप में हुई। घटना के बारे में बताया गया कि बाइक सवार युवक घर से मशरक आ रहा था कि यदु मोड़ पर अनियंत्रित पिक अप ने टक्कर मार दी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल पुत्र को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मशरक में तेज रफ्तार की कार ने रेलवे ढाला का बूम तोड़ा मशरक । मशरक छपरा रेलखंड पर मशरक शीतलपुर एस एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के मुन्नी मोड़ पर अनियंत्रित अज्ञात कार ने रेलवे फाटक में टक्कर मार दी। जिसमें ढाला का बूम टूट गया। वही कार चालक तेजी से कार लेकर फरार हो गया। इस घटना के दौरान बड़ा हादसा होते होते बचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन आने को लेकर फाटक बंद था तभी हादसा हुआ। संयोग था कि उस वक्त ट्रेन नहीं गुजर रही थी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मशरक पोस्ट रेल पुलिस के जवानों ने जांच पड़ताल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें