महिला संवाद में सरकारी योजनाओं के लाभ से अवगत हो रहीं महिलाएं
महिला सशक्तिकरण योजनाओं के अंतर्गत 18 अप्रैल से 13 जून तक बक्सर में संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रतिदिन 3500 से 4000 महिलाएं इसमें शामिल हो रही हैं। महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी...

जागरूक संवाद कार्यक्रम में प्रतिदिन 3500 से 4000 महिलाएं हो रही शामिल पेंशन और विभिन्न प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की सरकार से की गई मांग बक्सर, निज संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण योजनाओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से 18 अप्रैल से 13 जून तक जीविका के सभी 925 ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद का आयोजन किया गया है। शनिवार तक कुल 136 ग्राम संगठनों में आयोजन किए जा चुके हैं। जिले के 8 प्रखंडों में कुल 16 ग्राम संगठनों में प्रतिदिन दो पालियों में महिला संवाद कार्यक्रम 9 बजे से एवं शाम 3 बजे से संवाद रथ द्वारा आयोजन किया जाता है l प्रतिदिन लगभग 3500-4000 हजार से अधिक महिलाएं कार्यक्रमों में उपस्थित हो रही हैं। इस दौरान दीदियां अनुभव साझा करते हुए बताती हैं कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति में बदलाव ला रही हैं। महिलाएं सिपाही और शिक्षक बन रही हैं। वहीं, बच्चियां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। सरकार की पहल से सकारात्मक बदलाव गांव और समाज को और अधिक उन्नत, समृद्ध एवं जागरूकता रथ से वीडियो-ऑडियो युक्त एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रसार ग्राम स्तर पर करते हुए जागरूक किया जा रहा है । महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण, नशामुक्ति अभियान, बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, कन्या उत्थान योजना, जीविका, मुख्यमंत्री मेधावृत्य योजना, अक्षर आंचल योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, बिहार राज्य महिला सशक्तिकरण नीति 2015, राजकीय सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक जैसी विभिन्न योजनाओं से जागरूक कर लाभान्वित महिलाओं व बालिकाओं से अनुभव जानना उद्येश्य है। नावानगर प्रखंड के बेलांव पंचायत स्थित घुनसारी गांव में महिलाओं और युवाओं ने मांग की है कि वृद्धा पेंशन 400 से बढ़कर 1000 किया जाए। मैट्रिक प्रोत्साहन राशि 10,000 से बढ़कर 20,000 इंटर प्रोत्साहन राशि 25,000 से बढ़ाकर 50,000 और स्नातक प्रोत्साहन राशि 1,00,000 करने की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।