Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsTragic Road Accident in Buxar Middle-aged Man Dies Youth Injured

बहू के दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहे ससुर की सड़क हादसे में मौत

बक्सर में चौसा-मोहनियां मार्ग पर सिकरौल गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में 52 वर्षीय रामाश्रय सिंह की मौत हो गई। वह अपनी बहू के दाह-संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तेज रोशनी के कारण बाइक सवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 26 April 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
बहू के दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहे ससुर की सड़क हादसे में मौत

बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। चौसा-मोहनियां मार्ग पर राजपुर थाना के सिकरौल गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक जख्मी हो गया। घटना बीते शुक्रवार की रात हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर गांव निवासी रामाश्रय सिंह 52 बीते शुक्रवार की रात अपनी बहू के दाह-संस्कार में शामिल होने के लिए घर के एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर बक्सर जा रहे थे। रास्ते में सिकरौल गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर की तेज रोशनी से बाइक चला रहे युवक की आंखें चौंधिया गईं। इतने में संतुलन बिगड़ा और बाइक मिट्टी के ढेर से टकराकर पलट गई। रामाश्रय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे युवक को घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें