Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSurvey Progress Review for PM Housing Scheme in Buxar District

प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण में सुस्त कर्मियों का वेतन स्थगित

बक्सर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रतीक्षा सूची से छूटे योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सभी सर्वेक्षणकर्ताओं को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 19 Feb 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण में सुस्त कर्मियों का वेतन स्थगित

समीक्षा सभी सर्वेक्षणकर्ता को सर्वे कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया ग्रामीण आवास सहायक, रोजगार सेवक व पंचायत सचिव प्राधिकृत बक्सर, निज संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रतीक्षा सूची से छूटे योग्य लाभुकों का जिले के 136 पंचायतों में सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान सभी सर्वेक्षणकर्ता को सर्वे कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। सर्वे के दौरान कहा गया कि ग्राम पंचायत में कोई योग्य परिवार छूटने न पाए। वहीं, खराब प्रदर्शन करने वाले सर्वेक्षणकर्ता से स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित किया गया। वहीं, अगले 15 दिनों में प्रगति प्राप्त करने का निदेश दिया गया। इसके तहत सदर प्रखंड अंतर्गत अर्जुनपुर पंचायत के रोजगार सेवक शंभू प्रसाद, राजपुर पंचायत के बारुपुर के ग्रामीण आवास सहायक दीपक तिवारी, धनसोई पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक मनोज कुमार, दुल्फा पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक अजय कुमार पाण्डेय, हरपुर पंचायत के पंचायत सचिव अभिषेक रंजन, राजपुर पंचायत के पंचायत सचिव रवि कुमार चौधरी, तियरा पंचायात के ग्रामीण आवास सहायक उमेश कुमार राणा, डुमरांव प्रखंड के चिलहरी पंचायत के पंचायत सचिव विनोद कुमार, मुगांव पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक ओम प्रकाश वर्मा, प्रखंड नावानगर के आथर पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक प्रियंका सिंह शामिल हैं। इसके अलावा भटौली पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक अमित कुमार तिवारी, परमानपुर पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक दीपक कुमार पाण्डेय, रूपसागर पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक अरुण कुमार चौहान, सिमरी प्रखंड के दुल्लहपुर पंचायत के पंचायत सचिव संतोष दास, डुमरी पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक प्रियंका कुमारी, केशोपुर पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक उमेश पासवान, खरहाटांड़ पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक राजेश प्रसाद, राजपुर कलां परसनपाह पंचायात के पंचायत सचिव प्रकाश कुमार, चौगाई प्रखंड के चौगाईं पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक संजय कुमार गुप्ता भी शामिल हैं। इधर खेवली पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक हृदयानंद सिंह, मुरार पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक उपेंद्र प्रसाद, नचाप पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक उमेश सिंह शामिल हैं। सर्वेक्षण का कार्य 31 मार्च तक किया जाना है। इसके लिए पंचायत स्तर पर ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव को प्राधिकृत किया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, सभी प्रखंडों के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं पंचायतों के सर्वेयर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें