Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsStudent Credit Card Awareness Campaign in Bihar Empowering Youth with Government Schemes

तियरा और सिकठी हाई स्कूल में लगा शिविर

बिहार के बक्सर जिले में तियरा हाई स्कूल में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत छात्रों को आर्थिक सहायता, स्वयं सहायता भत्ता योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 25 Nov 2024 08:29 PM
share Share
Follow Us on
तियरा और सिकठी हाई स्कूल में लगा शिविर

युवा के लिए --------- उल्लास स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के साथ सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम फोटो संख्या-18, कैप्सन- सोमवार को तियरा हाई स्कूल में आयोजित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जागरूकता अभियान में भाग लेती छात्राएं। बक्सर, निज संवाददाता। जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत तियरा पंचायत के प्लस टू आरके हाई स्कूल एवं सिकठी पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय सिकठी में छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस दौरान प्लस टू आरके हाई स्कूल तियरा में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के 01, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के 02 एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 106 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं, उच्च विद्यालय सिकठी में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के 01, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के 01, एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 140 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम के दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अहर्ताएं एवं शर्तो पर भी चर्चा की गई। शिविर में विद्यार्थी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षकगण, जिला निबंधन परामर्श केंद्र के प्रबंधक मनोहर कुमार प्रेमांशु, ऑपरेटर सूरज कुमार, सन्नी कुमार, पंचायती राज प्रतिनिधि, विकास मित्र, जीविकाकर्मी व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें