Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSaraswati Puja Peace Meeting Held in Navanagar to Ensure Safety and Compliance

सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस नहीं लेने वाले पर होगी कार्रवाई

नावानगर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष डॉ. नंदू कुमार ने सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेने और शांतिपूर्वक पूजा मनाने की अपील की। जुलूस में डीजे और धारदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 28 Jan 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस नहीं लेने वाले पर होगी कार्रवाई

फोटो संख्या- केसठ/नावानगर। नावानगर थाना परिसर में मंगलवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष डॉ. नंदू कुमार ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के साथ जनप्रतिनिधि व पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। बताया कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना जरूरी है। लाइसेंस 31 जनवरी तक दिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पूजा और विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई होगी। डीजे को जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई होगी। कहा कि पूजा में शांति भंग करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने भी उपस्थित लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा और विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा गया। किसी तरह की गड़बड़ी पर तत्काल थाना को सूचना देने को कहा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें