Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSafety Awareness Program on Electric Shock Prevention for Youth in Navanagar Schools

सुरक्षित शनिवार पर बच्चों को करंट से बचाव के दिए गए टिप्स

नावानगर और केसठ प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को बच्चों को बिजली के करंट से बचाव के टिप्स दिए गए। प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 15 Feb 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षित शनिवार पर बच्चों को करंट से बचाव के दिए गए टिप्स

युवा के लिए ----------- नावानगर, एक संवाददाता। नावानगर और केसठ प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शनिवार को बच्चों को बिजली के करंट से बचाव के टिप्स दिए गए। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा के बच्चों को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। वार्षिक कैलेंडर के अनुसार फरवरी के तीसरे शनिवार को बिजली के करंट एवं गड्ढे में जमा पानी से बचाव के बारे में बताया गया। शिक्षक शिवाजी राम ने बताया कि कूलर, पंखा, एसी, टीवी या बिजली से चलने वाली कोई भी चीज़ हो, कभी भी करंट यानि बिजली की झटका दे सकते है। करंट भले ही हल्का हो, लेकिन, इसका असर आपके शरीर व हृदय गति पर पड़ता है। झटका तेज़ हो तो गंभीर समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए किसी भी इलेक्ट्रिक उपकरण का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रामेश्वर राय, अनिल प्रसाद, प्रदीप कुमार, मो शाहिद, अर्पणा कुमारी, वीना कुमारी, सरिता कुमारी, उषा देवी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें