कोलिया ताल से 60 लीटर देसी शराब बरामद, शराब भट्ठियां ध्वस्त
सिमरी की पुलिस ने मुकुंदपुर गांव के कोलिया ताल में छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने आधा दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह...

सिमरी। पुलिस ने क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित कोलिया ताल में छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ ही शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किया है। छापेमारी के दौरान पुलिसने आधा दर्जन से अधिक भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुकुंदपुर गांव स्थित कोलिया ताल में शराब धंधेबाज देसी शराब की भठ्ठी संचालित कर शराब निर्माण कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कोलिया ताल में शराब की भट्ठियों की खोजबीन करने लगी। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को भट्ठियां दिखाई दिया। इस दौरान 60 लीटर तैयार देसी शराब के साथ-साथ भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ। पुलिस बरामद शराब व उपकरण लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने बताया कि देसी शराब कै धंधेबाजों की टोह में पुलिस लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।