Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPeaceful PACS Elections in Itadhi and Rajpur with Strict Security Measures

आज इटाढ़ी व राजपुर के सिकठी पैक्स के लिए मतदान

इटाढ़ी नगर पंचायत और राजपुर के सिकठी पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए मतदान और मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान आज सुबह सात बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक होगा। क्षेत्र में सघन गश्ती और सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 24 Feb 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
आज इटाढ़ी व राजपुर के सिकठी पैक्स के लिए मतदान

मतगणना भी पैक्स चुनाव के लिए अधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति आज सात बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक मतदान बक्सर/इटाढ़ी, एक संवाददाता। इटाढ़ी नगर पंचायत व राजपुर के सिकठी पंचायत के पैक्स चुनाव का मतदान व मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज यानी मंगलवार को सात बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक मतदान के बाद मतगणना कराई जाएगी। मतदान के दिन पूरे क्षेत्र में सघन गश्ती, वाहनों के परिचालन पर नियंत्रण और उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में दुकान, प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मतदान संपन्न होने के बाद गश्ती दल सह मतपेटिका संग्रहण दण्डाधिकारी सुरक्षित रूप से मतपेटिका को वज्रगृह में जमा कराएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर और डुमरांव मतदान वाले प्रखण्डों के सभी मतदान केन्द्रों की गश्ती करेंगे और विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। मतदाताओं के पहचान के लिए वैध पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र (पैन), आधार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) अंतर्गत भारत के महापंजीयक (आरजीआई) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड मान्य रहेंगे। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, इटाढ़ी एवं राजपुर को मतदान केन्द्रों पर मतदान दल के पदाधिकारियों को मतदान सम्पन्न कराने के लिए फर्नीचर, रौशनी व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। मतदान केन्द्र और मतगणना स्थल पर आवश्यकतानुसार पेयजल, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग अस्थायी युरिनल एवं शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें