Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsOne-Day Employment Camp in Buxar Opportunities for Graduates and 12th Pass Youth

कल आईटीआई परिसर में लगेगा रोजगार शिविर

बक्सर में 18 फरवरी को आईटीआई परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा 18-32 वर्ष के युवाओं के लिए 50 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। योग्य अभ्यर्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 16 Feb 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
कल आईटीआई परिसर में लगेगा रोजगार शिविर

बक्सर, निज संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय के तत्वाधान में कल यानी 18 फरवरी को आईटीआई परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक हिस्सा लेगा। अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18-32 वर्ष निर्धारित है। नियोक्ता द्वारा 12वीं एवं ग्रेजुएट युवक-युवतियों का ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर, क्रेडिट ऑफिसर, ट्रेनी रिलेशनशिप ऑफिसर, एमबीआईएल रिलेशनशिप ऑफिसर एमबीआईएल एंड ट्रेनी कलेक्शन ऑफिसर, कलेक्शन ऑफिसर के पद पर नियुक्ति की जाएगी। नियोक्ता द्वारा कुल 50 पदों की रिक्तियां दर्शाई गई है। नियोक्ता ने 14-17 हजार प्रतिमाह, लीटर के हिसाब से ईंधन, प्रोविडेंट फंड, ईएसआईसी, ग्रेच्यूटी, प्रदर्शन के आधार पर इंसेटिव, आवास भत्ता, स्वास्थ्य बीमा, इंश्योरेंस और ड्राईविंग लाईसेंस दर्शाया गया है। कार्य स्थल बिहार होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि वे उक्त तिथि को जिला नियोजनालय में सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा एंव ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कार्य स्थल पर ही एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें