Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsICU Facility Delayed at Sadar Hospital Despite Staffing Preparedness

आदेश के दो सप्ताह बाद भी शुरू नहीं हुई सदर अस्पताल में आईसीयू सुविधा

सदर अस्पताल में आईसीयू सुविधा शुरू करने में देरी हो रही है, जबकि एनेस्थिसीया के डॉक्टर की नियुक्ति कर दी गई है। दो सप्ताह पहले सीएम नीतीश कुमार के आगमन से पहले इस व्यवस्था को शुरू करने का आदेश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 24 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
आदेश के दो सप्ताह बाद भी शुरू नहीं हुई सदर अस्पताल में आईसीयू सुविधा

पेज तीन के लिए ----------- उदासीनता आईसीयू में ड‌‌्यूटी में तैनात करने वाले स्टाफ की लिस्ट तैयार एनेस्थिसीया के डॉक्टर सदर अस्पताल में दें चुके है योगदान फोटो संख्या-23,कैप्सन- सोमवार को बंद पड़ा सदर अस्पताल स्थित आईसीयू वार्ड। बक्सर, हमारे संवाददाता। आदेश के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी सदर अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) शुरू नहीं हो पाई है। बता दें कि सदर अस्पताल में आईसीयू सुविधा को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी। इस व्यवस्था के लिए सभी सामग्री दो वर्ष पूर्व आ चुकी थी। जिसमें दस आधुनिक बेड भी शामिल है। साथ ही सदर अस्पताल के ऊपरी तल्ला पर इसके लिए जगह भी निर्धारित कर दिया गया था। परंतु हर बार एनेस्थिसीया के डॉक्टर के नहीं होने का हवाला दिया जा रहा था। जिस कारण यह सुविधा शुरू नहीं हो पा रही थी। हालांकि इसी बीच पिछले 15 फरवरी को सूबे के सीएम नीतीश कुमार का आगमन होने वाला था। सिविल सर्जन ने इसे गंभीरता से लेते हुए 12 फरवरी को आईसीयू व्यवस्था शुरू करने का आदेश दिया। साथ ही डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में एनेस्थिसीया के डॉक्टर अजीत कुमार की पदस्थापना सदर अस्पताल में कर दी। जिससे कि आईसीयू सुचारू रूप से चल सके। लेकिन, दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी यह व्यवस्था शुरू नहीं हो पायी है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद चक्रवर्ती से संपर्क किया गया। तों उन्होंने बताया कि निर्देशानुसार डॉ अजीत कुमार सदर अस्पताल में अपना योगदान दे चुके है। इसके बाद उन्होंने कुछ जरूरी दवाओं की लिस्ट दी है। जिसकी खरीददारी की जा रही है। यहां पर आईसीयू में ड‌‌्यूटी में तैनात करने वाले स्टाफ की लिस्ट तैयार कर ली गई है। बताया कि योगदान के पश्चात डॉ अजीत सिंह अपनी कहां पर सेवा दें रहे है। इसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है। उसकी समीक्षा की जाएगी। कहा कि जल्द ही इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। यदि कोई भी इसमें लापरवाही करता है। तब उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें