इटाढ़ी के आधा दर्जन गांवों में लगा विकास शिविर
फोटो संख्या 26 कैप्शन - शनिवार को बसुधर पंचायत मे बिकास शिविर मे युवक को प्रमाण पत्र देते जेएसएस।फोटो संख्या 26 कैप्शन - शनिवार को बसुधर पंचायत मे बिकास शिविर मे युवक को प्रमाण पत्र देते जेएसएस।...

फोटो संख्या 26 कैप्शन - शनिवार को बसुधर पंचायत मे बिकास शिविर मे युवक को प्रमाण पत्र देते जेएसएस। इटाढ़ी, एक संवाददाता। सरकार आपके द्वार, हर टोला, हर परिवार के साथ अंतर्गत शनिवार को पंचायत के महादलित टोला में विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उज्जवला योजना, आंगनबाड़ी, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बासभूमि बंदोबस्ती, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ सहित सभी योजनाओं का लाभ महादलित परिवार को मिल सकें। इसके लिए शिविर में आवेदन लिया गया। शिविर में दर्जनो लोगों को ऑन द स्पॉट लाभ दिलाया गया। शेष बचे आवेदन को संबंधित अधिकारी को सौंपा गया। शिविर कुकुढ़ा, बसुधर, इन्दौर, बड़कागांव, हरपुर-जलवांसी, बसांव कला पंचायत में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आवास पर्यवेक्षक, जीविका दीदी, विकास मित्र सहित पंचायत जनप्रतिनिधि की उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।