राइजिंग सन स्कूल के बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम
डुमरांव में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आते ही छात्रों ने खुशी मनाई। राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें अंकुश कुमार ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रबंधन ने...

फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। मैट्रिक वर्ग दसवीं परीक्षा का रिजल्ट आते ही स्कूलों में बच्चों ने जमकर खुशियां मनाई। इस खुशी में स्कूल प्रबंधन भी शामिल होते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। परीक्षा में राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का भी दमदार प्रदर्शन रहा। कामयाबी हासिल करने वालों में अंकुश कुमार 94.4 प्रतिशत, प्राप्ति कुमारी 92.5 प्रतिशत, संटू कुमार 91.8 प्रतिशत, अभिमन्यु राज 91. 4 प्रतिशत, रोशन कुमार 90.6 प्रतिशत, रागिनी कुमारी 90.4 प्रतिशत व आरती कुमारी ने 90.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है। बुधवार को सफल छात्रों के साथ स्कूल प्रबंधन ने बैठक कर उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
मौके पर स्कूल निदेशक ब्रह्मा ठाकुर, प्राचार्य एस वेंकटेशन, विष्णु ठाकुर, शिक्षक संजय मुरमुर, विष्णु तिवारी व इंद्रसेन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।