Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsDM-SP Directs Land Dispute Resolution and Public Safety Measures in Buxar

भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से जमीन विवाद का निराकरण कराना प्राथमिकता

बक्सर में डीएम और एसपी ने भूमि विवाद के मामलों के समाधान के लिए थानावार समीक्षा बैठक की। अधिकारियों को भू समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि करने और शनिवार को जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया गया। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 24 Feb 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से जमीन विवाद का निराकरण कराना प्राथमिकता

कई निर्णय एक दिन एक थाने में जमीन विवाद का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया डीएम-एसपी ने योजनाओं की समीक्षा में अधिकारियों को टास्क दिया है बक्सर, निज संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति, जमीन विवाद, मद्य निषेध, शस्त्र, नीलाम, खनन टास्क फोर्स, लोक सेवाओं का अधिकार, लोक शिकायत निवारण अधिकार की समीक्षा बैठक हुई। डीएम और एसपी की संयुक्त बैठक में भू समाधान पोर्टल पर आवेदन की प्रविष्टि एवं निष्पादन की थानावार समीक्षा में पाया गया कि कुछ थानों से प्रविष्टि नहीं की गई है। जिस पर सभी सीओ व थानाध्यक्ष को आपसी समन्वय स्थापित कर समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि कर जमीन विवाद के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजित करने को कहा गया। डीएम ने अवगत कराया गया कि भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से जमीन विवाद का निराकरण कराना सरकार की प्राथमिकता है। वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर व डुमरांव को सप्ताह में एक दिन एक थाने में जमीन विवाद का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। वही, नीलम पत्र वाद की समीक्षा में प्रत्येक थाना से कम से कम 2 से 3 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध बॉडी वारंट की कार्रवाई का निर्देश दिया गया। लोक सेवा केंद्र की समीक्षा में पाया गया कि लोक सेवा के आवेदनों का निष्पादन ससमय नहीं किया जा रहा है। जिस पर सभी सीओ को नियमित अनुश्रवण कर आवेदनों को निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, लोक सेवा केंद्र पर ऑफलाइन आवेदन भी प्राप्त कर उसका समय निष्पादन करने व आईटी प्रबंधक को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। सदर सीओ एवं नप के कार्यपालक पदाधिकारी को सर्किट हाउस एवं रामरेखाघाट पर पुस्तकालय के पास से जाने वाले पथ से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। वहीं, बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं एवं रामरेखाघाट से जल लेकर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर ब्रह्मपुर जाने वाले श्रद्धालुओं भीड़ के मद्देनजरएसडीओ अनुमंडल पदाधिकारी व डीएसपी बक्सर और डुमरांव को यातायात प्रबंधन कराने का निर्देश दिया गया। वहीं, आज इटाढ़ी एवं राजपुर में होने वाले पैक्स चुनाव के संबंध में सदर एसडीओ को विधि व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया। मद्य निषेध की समीक्षा में शराब जब्ती मामले में उत्पाद अधीक्षक से स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया। साथ ही, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों पर एवं अंतरराज्यीय वाहनों की गहन जांच करने का निर्देश दिया गया। सदर एसडीओ व डीएसपी बक्सर व डुमरांव को मुंडन, तनाव एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें