Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsDM and SP Inspect Crowd Management and Security at Buxar Station Ahead of Mahashivratri

डीएम और एसपी पहुंचे स्टेशन, किया इंतजामों का मुआयना

बक्सर स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए डीएम और एसपी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 19 Feb 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
डीएम और एसपी पहुंचे स्टेशन, किया इंतजामों का मुआयना

बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्टेशन पर हो रही प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और उसे ले किए गए इंतजामों का डीएम व एसपी ने बुधवार को निरीक्षण किया। डीएम ने भीड़ प्रबंधन की मौजूदा व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में स्टेशन पर दोनों तरफ के आवागमन को देखते हुए नियमित रूप से माइकिंग कराने, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने, अंतिम समय में प्लेटफार्म बदलने से बचने का निर्देश दिया गया। यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन मास्टर को रेलवे के वरीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्टेशन के दृष्टिगोचर स्थान पर ट्रेनों से संबंधित सूचना अद्यतन कराने वाले साइनेज, डिस्प्ले लगवाने का निर्देश दिया गया। अवकाश के दिन विशेष कर आगामी शनिवार, रविवार एवं महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या में होने वाली अत्यधिक वृद्धि को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लगाने को कहा गया। रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली भीड़ से निपटने के लिए पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया। इस संबंध में डीएम ने एसपी से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा। एसपी ने बताया विगत दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन में तोड़फोड़ करने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस संबंध में रेल पुलिस एवं रेल कर्मी महाकुंभ मेला तक सतर्कता बरतते हुए विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। स्टेशन प्रबंधक द्वारा बताया गया कि कुल 34 सीसीटीवी लगाए गए हैं। डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील रखा जाए। निरीक्षण के क्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी, स्टेशन मास्टर, आरपीएफ पुलिस निरीक्षक, रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें