Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsApar Samaharta Conducts Surprise Inspection at Simri Anchal Office

एडीएम ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण, कर्मियों में हड़कंप

सिमरी अंचल शुक्रवार को अपर समाहर्ता ने किया औचक निरीक्षण सिमरी, हमारे प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने शुक्रवार को सिमरी अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 21 Feb 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
एडीएम ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण, कर्मियों में हड़कंप

सिमरी अंचल शुक्रवार को अपर समाहर्ता ने किया औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी एवं कर्मी मौके पर थे उपस्थित फोटो- सिमरी, हमारे प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने शुक्रवार को सिमरी अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभियान बसेरा-2 में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि हल्का दुल्लहपुर, डुमरी, राजापुर, पड़री, राजपुर परसनपाह, ढकाईच, गंगौली एवं नियाजीपुर में पर्चा वितरण के बिन्दु पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मौके पर मौजूद अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले हल्का कर्मचारी से कारण पृच्छा प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों को पर्चा वितरण के संबंध में कार्रवाई करेंगे। एडीएम ने दाखिल-खारिज निरीक्षण के क्रम में पाया कि कुल 27 मामले 75 दिनों से तथा 11 मामले 35 दिनों से लंबित पड़े हैं। इसपर अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। भू-लगान निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विभाग द्वारा माह फरवरी में निर्धारित लक्ष्य 85 प्रतिशत के विरुद्ध वसूली मात्र 20 प्रतिशत की गयी है, जो निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है। ऐसे में अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि विभागीय निदेश के आलोक में आम रैयतों को वसुधा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में सीएससी संचालक सोमवार से शुक्रवार तक अंचल कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन करेंगे। परिमार्जन प्लस की समीक्षा के क्रम में उन्होंने पाया कि अंचल में आवेदनों का निष्पादन लगभग पूर्ण किया जा चुका है। जांचोपरांत निदेशित किया गया कि कार्य के प्रति गंभीर एवं सजग रहें तथा त्वरित निष्पादन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ससमय कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें