Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsAnnual Examination Dates Announced for Classes 1 to 8 in Bihar Schools

10 मार्च से शुरू होगी कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा

बक्सर, हमारे संवाददाता। कक्षा 1 से 8 की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से शुरू होगी। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 20 से 26 मार्च के बीच होगी। कक्षा 1 और 2 के बच्चों की परीक्षा मौखिक होगी, जबकि कक्षा 3 से 8 के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 24 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
10 मार्च से शुरू होगी कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा

बक्सर, हमारे संवाददाता। कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा आगामी दस मार्च से शुरू होगी। वहीं 20 से 26 मार्च के बीच उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी कर ली जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् ने सत्र 2024-25 सभी सरकारी स्कूलों की कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक की वार्षिक परीक्षा होगी। इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया हैं। छोटे बच्चों की लिखित परीक्षा नहीं होगी। कक्षा एक व दो के बच्चों को वार्षिक परीक्षा में सभी प्रश्न मौखिक पूछे जाएंगे। जबकि कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों की लिखित परीक्षा होगी। कक्षा 1 और 2 के बच्चों का मूल्यांकन करने का कार्य मूल विद्यालय में ही संपन्न होगा। जबकि कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच स्कूल के नजदीक संकुल केंद्र पर होगी। सभी बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 20 मार्च से लेकर 26 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों की वार्षिक परीक्षा सख्ती के साथ ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें