Hindi Newsबिहार न्यूज़bus full of passengers started moving without driver overturned in a pit there was chaos one died

बगैर ड्राइवर खुद चलने लगी यात्रियों से भरी बस, गड्ढे में पलटी तो मचा कोहराम; एक की मौत

  • बस को रोककर चालक और खलासी बस से उतर कर यात्रियों को बस पर बिठाने लगा। तभी अचानक बस आगे की ओर चलने लगी और सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। बस के आगे बढ़ने की वजह हैंड ब्रेक फ्री होना बताया जा रहा है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नालंदाFri, 21 Feb 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
बगैर ड्राइवर खुद चलने लगी यात्रियों से भरी बस, गड्ढे में पलटी तो मचा कोहराम; एक की मौत

बिहार के गया में एक मिनी बस बिना ड्राइवर के ही चलने लगी औऱ गड्ढे में पलट गई। इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई तो एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के चिकसौरा मोड़ पर घटी। मृतक पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के निवासी रामाशीष प्रसाद 52 वर्षीय पुत्र के सत्येंद्र प्रसाद थे। वे अपने गांव बांसविगहा रामनगर मठपर से हिलसा आ रहे थे। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

यात्रियों ने बताया कि बस चिकसौरा के पभेड़ी से यात्रियों को लेकर हिलसा बाजार आ रही थी। तभी चिकसौरा मोड़ पर बस को रोककर चालक और खलासी बस से उतर कर यात्रियों को बस पर बिठाने लगा। तभी अचानक बस आगे की ओर चलने लगी और सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। बस के आगे बढ़ने की वजह हैंड ब्रेक फ्री होना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकला और एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकसौरा थाना अध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बस के ड्राइवर और खलासी की तलाश की जा रही है। परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई की मदद से बस की जांच कराई जा रही है। हादसे में जिनकी गलती सामने आएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें