Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC aspirant suicide in Patna was anxious about his career

पटना में बीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, करियर को लेकर था परेशान

पटना में बीपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर खुद की जान दे दी। छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और बीते कुछ महीनों से करियर को लेकर अवसाद में था।

पीटीआई पटनाWed, 25 Dec 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on
पटना में बीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, करियर को लेकर था परेशान

बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सोनू कमार के रूप में हुई है। उसकी उम्र 25 साल थी। वह बीते कई महीनों से सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रह था। उसने कंकड़बाग क्षेत्र में हनुमान नगर स्थित अपने कमरे में मंगलवार रात को सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि सोनू अपने करियर को लेकर काफी परेशान था।

पटना सदर एसडीपीओ-1 अभिनव कुमार ने बुधवार को बताया कि सोनू कुमार ने अपने कमरे में पंखे पर फंदा बनाया और फिर उससे लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:पटना IGIMS के पीजी डॉक्टर ने किया सुसाइड; घर से बरामद हुआ शव, वजह का खुलासा नहीं

एसडीपीओ का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। स्थानीय लोग और रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि सोनू बिहार लोक सेवा आयोग समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पिछले कुछ महीने से वह अपने करियर को लेकर काफी चिंतित था। इस कारण वह अवसाद में चला गया था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें