Hindi Newsबिहार न्यूज़Boat collided with mound in Ganga river 70 people were on board teachers going to school injured

गंगा नदी में टीले से टकराई नाव, 70 लोग थे सवार, स्कूल जा रहीं शिक्षिकाएं घायल

समस्तीपुर के मोहनपुर में बुधवार सुबह गंगा नदी में नाव एक टीले से टकरा गई। हादसा कोहरे की वजह से हुआ। नाव पर सवार सरकारी स्कूल की दो शिक्षिकाएं घायल हो गईं। वहीं, कुछ अन्य शिक्षकों की मोटर साइकिल नदी में गिर गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 28 Nov 2024 05:09 PM
share Share
Follow Us on
गंगा नदी में टीले से टकराई नाव, 70 लोग थे सवार, स्कूल जा रहीं शिक्षिकाएं घायल

बिहार के समस्तीपुर जिले में गुरुवार को गंगा नदी में नाव टीले से टकरा गई। नाव पर लगभग 70 लोग सवार थे। इनमें बड़ी संख्या में स्कूल जा रहे शिक्षक और शिक्षिकाएं भी शामिल थे। हादसे में दो शिक्षिकाएं घायल हो गईं। वहीं नाव पर लदी आधा दर्जन बाइक भी नदी में समा गईं। हादसा मोहनपुर में हुआ। गनीमत रही कि नाव सवार लोग बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार सुबह के समय कोहरे की वजह से हुआ। यह नाव मोहनपुर के रसलपुर घाट से हरदासपुर घाट तक जा रही थी। इस पर रोजाना काम पर जाने वाले लोग सवार थे। करीब 20 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी नाव पर यात्रा करके ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:जंगल में स्कूल, रोजाना पहाड़ की चढ़ाई; ट्रांसफर न होने पर शिक्षक ने किया सुसाइड

तभी अचानक नदी के अंदर स्थित टीले से टकराने से नाव असंतुलित हो गई। इससे स्कूल जा रहीं दो शिक्षिका जख्मी हो गईं। कुछ शिक्षकों की बाइक भी नदी में गिर गई। हादसे में घायल शिक्षिका नूतन कुमारी का पैर टूट गया। वह राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, हरदासपुर में पढ़ाती हैं। वहीं, एक अन्य शिक्षिका वैशाली को भी चोट लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें