Hindi Newsबिहार न्यूज़Black handkerchief ban on water bottles firecrackers Do not take these things to PM Modis Bhagalpur meeting

काला रुमाल पानी बोतल पर रोक, पटाखों पर पाबंदी; पीएम मोदी की भागलपुर सभा में ये चीजें नहीं ले जाएं

  • सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभा स्थल पर किसी भी प्रकार का सामान बाहर से ले जाने पर रोक रहेगी। भागलपुर समेत आसपास के जिलों में पटाखा बिक्री पर रोक लगा दी गई है। भागलपुर स्टेशन को चोबीसों घंटे अलर्ट पर रखा गया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुर, कार्यालय संवाददाताSun, 23 Feb 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
काला रुमाल पानी बोतल पर रोक, पटाखों पर पाबंदी; पीएम मोदी की भागलपुर सभा में ये चीजें नहीं ले जाएं

सोमवार को हवाई अड्डा में आयोजित होने वाली पीएम की सभा में सुरक्षा को पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर है। सभा स्थल और आस पास के इलाकों को एसपीजी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभा स्थल पर किसी भी प्रकार का सामान बाहर से ले जाने पर रोक रहेगी। भागलपुर समेत आसपास के जिलों में पटाखा बिक्री पर रोक लगा दी गई है। भागलपुर स्टेशन को चोबीसों घंटे अलर्ट पर रखा गया है।

इसको लेकर भागलपुर पुलिस ने रिलीज जारी किया है। सभा स्थल पर पानी का बोतल, मोबाइल का चार्जर, पावर बैंक, तम्बाकू, गुटखा, किसी प्रकार का धात्विक वस्तु, झोला, बैग, फूल माला और गुलदस्ता ले जाना भी वर्जित होगा। वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर लगाने को कहा गया है। यह भी साफ कर दिया गया है कि काले रंग के वस्त्रत्त् पर भी रोक रहेगी। काले रंग का वस्त्रत्त् पहनकर सभा स्थल पर नहीं जा सकेंगे। यहां तक कि काले रंग का रूमाल भी नहीं ले जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:भागलपुर से किसानों को 20 हजार करोड़ का गिफ्ट देंगे पीएम मोदी, बिहार को कितना?

विस्फोटक पदार्थों को लेकर सख्ती, पटाखा बिक्री पर रोक

सोमवार को भागलपुर में आयोजित होने वाली पीएम की सभा को देखते हुए सभी बिंदुओं पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सख्ती की जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने पीएम के दौरे को देखते हुए विस्फोटक पदार्थों को लेकर भी सख्ती का निर्देश दिया है। भागलपुर सहित अन्य जिलों में पहले घटित विस्फोट की घटनाओं को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है। अवैध तरीके से विस्फोटक पदार्थ की खरीद बिक्री और इसके इस्तेमाल से अन्य विस्फोटक सामान बनाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई को कहा गया है। सभी थानेदार को इसको लेकर सतर्क किया गया है और उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:भागलपुर से कोसी और पूर्णिया प्रंडल को साधेंगे पीएम मोदी

बम बनाने वालों को चिह्नित किया जा रहा

पटाखा बनाने की आड़ में बम तैयार करने वालों को विशेष रूप से चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। इस तरह की घटना में पहले जेल भेजे गए लोगों की गतिविधि पर भी नजर रखा जा रहा है। पीएम की सभा को देखते हुए पटाखा की बिक्री पर भी रोक लगाने को कहा गया है। गौरतलब है कि भागलपुर में बम विस्फोट की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

भागलपुर स्टेशन पर 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे सभी

24 फरवरी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। इस दिन जीएम मिलिंद देउस्कर, डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के अलावा रेल एसपी रमण कुमार चौधरी भी उपस्थित रहेंगे। शनिवार को रेल एसपी ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ बैठक कर एक दर्जन बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया है। डीआरएम ने बताया कि 24 घंटे सभी कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश है। अन्य दिनों की तरह 24 फरवरी को भी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रहेगी। 24 घंटे पहले स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के डीएसपी भी सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे। रेल एसपी ने शनिवार को बैठक में एक दर्जन बिंदुओं पर जीआरपी और आरपीएफ के इंस्पेक्टर और इंचार्ज को टास्क दिया है। डॉग स्क्वायड की टीम स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर जांच कर रही है। किसी भी यात्री के लगेज की बारीकी से जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें