Hindi Newsबिहार न्यूज़Bird flu caused panic in Jehanabad dozens of crows died in police line

जहानाबाद में बर्ड फ्लू की पुष्टि से हड़कंप, पुलिस लाइन में हुई थी दर्जनों कौवों की मौत

जहानाबाद पुलिस लाइन में 10 दिन पहले दर्जनों कौवे मृत पाए गए थे। जांच में सामने आया है कि इनकी मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई थी। क्षेत्र में कौवों की मौत के बाद से दहशत का माहौल है।

Jayesh Jetawat जहानाबाद, नगर संवाददाताFri, 28 Feb 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
जहानाबाद में बर्ड फ्लू की पुष्टि से हड़कंप, पुलिस लाइन में हुई थी दर्जनों कौवों की मौत

बिहार के जहानाबाद जिले में पक्षियों में पाए जाने वाली घातक संक्रामक बीमारी बर्ड फ्लू के वायरस मिले हैं। बर्ड फ्लू नामक वायरस के जिले में दस्तक देने के बाद प्रशासन और कुक्कुट विभाग एक्शन मोड में आ गया है। शुक्रवार को पटना से आई टीम ने अपनी निगरानी में पुलिस लाइन और कलेक्ट्रेट के आसपास छिड़काव कराया। वही पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों का सैंपल भी जांच के लिए लिया गया है। पटना से आए कुक्कुट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा और सहायक पोल्ट्री अफसर डॉक्टर रानी ने बताया 18 फरवरी को पुलिस लाइन के आसपास मृत पाए गए कौवों की जांच कोलकाता के आरडीडीएल प्रयोगशाला के अलावा भोपाल में कराई गई।

जांच में मृत कौवों में एच 5 एन 1 वायरस पाया गया है। उन्होंने कहा कि सतर्कता के लिए 3 किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों के सैंपल लिए गए हैं। मुर्गियों के सैंपल को जांच के लिए कोलकाता और भोपाल की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल मुर्गियों में इस वायरस के कहीं से भी लक्षण के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:बिहार में क्यों नहीं खुला बर्ड फ्लू जांच लैब, 14 करोड़ रुपये का हुआ था प्रावधान

उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू का वायरस कौओं में सामान्यतः पाया जाता है। लेकिन अगर यह वाइरस पोल्ट्री फार्म तक पहुंच गया तो काफी नुकसान देह हो सकता है। डॉक्टर वर्मा ने बताया कि लोगों को फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। मुर्गा खाने के शौकीन लोग इसे अच्छी तरह पका कर खा सकते हैं। क्योंकि 70 डिग्री सेल्सियस तापमान के ऊपर वायरस नष्ट हो जाते हैं। बता दें कि 18 फरवरी को पुलिस लाइन एरिया में कई कौवे अचानक मृत पाए गए थे। इसके बाद असिस्टेंट पोल्ट्री अफसर डॉक्टर रानी ने इनकी जांच के लिए आरडीडीएल प्रयोगशाला में भेजा था। जांच में इनमें वायरस की पुष्टि हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें