Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWorker Dies After Fall at Under-Construction Cricket Stadium Villagers Protest for Compensation

घायल मजदूर की मौत, राजगीर के निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के पास ग्रामीणों का हंगामा

घायल मजदूर की मौत, राजगीर के निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के पास ग्रामीणों का हंगामाघायल मजदूर की मौत, राजगीर के निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के पास ग्रामीणों का हंगामाघायल मजदूर की मौत, राजगीर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 23 Feb 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
घायल मजदूर की मौत, राजगीर के निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के पास ग्रामीणों का हंगामा

घायल मजदूर की मौत, राजगीर के निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के पास ग्रामीणों का हंगामा स्टेडियम के मुख्य गेट को लोगों ने किया जाम, आश्रित को मुआवजा देने की मांग शनिवार को काम करने के दौरान ऊंचाई से गिरकर मजदूर हुआ था, देर रात में हुई मौत फोटो राजगीर01- राजगीर के निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के गेट पर रविवार को हंगामा करते हिन्दूपुर गांव के लोग। राजगीर , निज संवाददाता। राजगीर के निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में काम करने के दौरान एक मजदूर के गिरकर मौत हो जाने पर गुस्साए हिन्दृपुर के ग्रामीणों ने रविवार की सुबह स्टेडियम के मुख्य गेट के पास जमकर प्रदर्शन किया। काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर एसडीओ ओंकारेश्वर, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, छबिलापुर थाना प्रभारी मुरली मनोहर आजाद, गिरियक के एसएचओ दीपक कुमार व नालंदा एसएचओ निशि कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत किया। छबिलापुर थाना क्षेत्र के हिन्दूपुर गांव निवासी अनिल कुमार के पुत्र 28 वर्षीय राजू कुमार शनिवार की शाम स्टेडियम में काम करने के दौरान ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया था। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावापुरी रेफर कर दिया गया था। देर शाम में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गयी थी। सुबह होते ही बड़ी संख्या में हिंदूपुर गांव के लोग स्टेडियम के गेट के पास पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मुआवजा का मिला आश्वासन तो शांत हुए लोग: एसडीओ ओंकारेश्वर व अन्य अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन, लोग आश्रित को 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान अधिकारियों को ग्रामीणों की नाराजगी झेलनी पड़ी। आखिरकार स्टेडियम का निर्माण करने वाली कंपनी मुआवजा देने को तैयार हुई। चार लाख रुपए नगद परिजन को दिया गया। इसके बाद लोग शांत हुए। गांव के कई लोग करते हैं मजदूरी: प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राजू कुमार और उसके पिता अनिल कुमार सहित हिंदूपुर गांव के काफी लोग स्टेडियम निर्माण में मजदूर करते हैं। राजू शनिवार को पांच अन्य मजदूरों के साथ ऊंचाई पर काम करने के बाद नीचे उतर रहा था। इसी दौरान अचानक वह नीचे गिर गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की देखरेख में शव का दाह संस्कार कराया गया। पिता का एकलौता पुत्र था राजू: मृतक राजू को एक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्री महज दो माह की है। जबकि, पुत्र की उम्र चार साल है। मृतक अपने पिता का एकमात्र पुत्र था। कमाऊ सदस्य की मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब परिवार की देखरेख की जिम्मेवारी पिता अनिल कुमार पर आ गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें