Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Road Accident Claims Lives of Two Youths from Bind in Nalanda

सड़क हादसे में बिंद के दो युवकों की बाढ़ में मौत

सड़क हादसे में बिंद के दो युवकों की बाढ़ में मौत सड़क हादसे में बिंद के दो युवकों की बाढ़ में मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 21 Feb 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बिंद के दो युवकों की बाढ़ में मौत

सड़क हादसे में बिंद के दो युवकों की बाढ़ में मौत तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला दोनों मृतक बिंद के ताजनीपुर के थे रहने वाले बिंद (नालंदा), निज संवाददाता। नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव के दो युवकों की बाढ़ (पटना) थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों में श्री यादव का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और अनिल रजक का 23 वर्षीय पुत्र नसीब कुमार है। घटना शुक्रवार की शाम की है। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर गांव से बाढ़ जा रहे थे। इसी दौरान बेढ़ना गांव के पास बाढ़ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के दो युवकों की अचानक मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतकों के घरों के सामने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव के लोगों ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अस्पताल भेज दिया। परिवार के लोग बाढ़ के लिए रवाना हो गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें