Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTLM Exhibition in Biharsharif and Sarmera Teachers Showcase Innovative Teaching Aids

बिहारशरीफ व सरमेरा में भी लगायी गयी टीएलएम प्रदर्शनी

बिहारशरीफ व सरमेरा में भी लगायी गयी टीएलएम प्रदर्शनी बिहारशरीफ व सरमेरा में भी लगायी गयी टीएलएम प्रदर्शनी बिहारशरीफ व सरमेरा में भी लगायी गयी टीएलएम प्रदर्शनी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 22 Feb 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
बिहारशरीफ व सरमेरा में भी लगायी गयी टीएलएम प्रदर्शनी

बिहारशरीफ व सरमेरा में भी लगायी गयी टीएलएम प्रदर्शनी: बिहारशरीफ व सरमेरा में भी शनिवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी लगायी गयी। बिहारशरीफ बीईओ सह डीपीओ अंशु कुमारी ने बताया कि 31 संकुलों के शिक्षक अपने टीएलएम के साथ शामिल हुए। पर्यावरण में छबिलापुर मध्य विद्यालय की प्रीति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित में देवीसराय प्राथमिक विद्यालय की स्वाति सिन्हा, अंग्रजी में करिंगपुर प्राइमरी स्कूल की कुमारी सविता सिन्हा व प्रिया कुमारी, हिन्दी में खासगंज मध्य विद्यालय की आरसी फातिमा, तो उर्दू में बनौलिया प्राथमिक विद्यालय के जीनत कमाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। डीपीओ ने सभी सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। मौके पर कुमार विमल, मुकेश, गौतम, रौशन कुमार, रामकुमार व अन्य मौजूद थे। सरमेरा में 10 संकुलों के सीआरसी स्तर पर चयनित शिक्षक अपनी टीएलएम के साथ प्रदर्शनी में शामिल हुए। उर्दू विषय मो. नकी हसन अयूबी, गणित में आशुतोष कुमार समेत पांच बेहतर टीएलएम का चयन किया गया। मौके पर मुफ्ती मोसीद, विकास कुमार, प्रवीण कुमार, रवि गुप्ता, बबलू सिह, अनिल पासवान व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें