खाली घर से चोरों ने उड़ायी डेढ़ लाख की संपत्ति
खाली घर से चोरों ने उड़ायी डेढ़ लाख की संपत्ति खाली घर से चोरों ने उड़ायी डेढ़ लाख की संपत्ति खाली घर से चोरों ने उड़ायी डेढ़ लाख की संपत्ति

खाली घर से चोरों ने उड़ायी डेढ़ लाख की संपत्ति बरबीघा के पिंजड़ी गांव की है घटना परिवार एक साल से रह रहा था गांव से बाहर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा थाना क्षेत्र के पिजड़ी गांव निवासी नीरज कुमार के बंद घर से चोरों ने करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चुरा ली। बताया जाता है कि पीड़ित अपने परिवार के साथ एक साल से बाहर रहा था। गांव में रिश्तेदार के घर में शादी में शामिल होने शनिवार को जब गांव पहुंचा तो चोरी की घटना का पता चल पाया है। पीड़ित ने बताया कि छत के रास्ते चोर ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और गोदरेज व आलमीरा को तोड़कर कीमती बर्तन, कपड़ा, पंखे सहित अन्य सामान चुरा लिया। चोरी गये सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपया आंकी जा रही है। इस संबंध में बरबीघा थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। बता दें कि खाली घर से चोरी की घटनाएं अब शहर से निकलकर गांवों की ओर रुख कर लिया है। दो साल पहले खाली घर से चोरी होने की वारदात शुरू हुई थी और अबतक दर्जनों ऐसी चोरी की घटना हो चुकी है पर एक भी मामले का उदभेदन नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।