बदमाशों ने सीएसपी दुकान में किया तोड़-फोड़ व लूटपाट विरोध करने पर पीटा
हिलसा थाना क्षेत्र के चिकसौरा रोड पर एक सीएसपी दुकान में बदमाशों ने तोड़फोड़ और लूटपाट की। विरोध करने पर 16 वर्षीय ऋषभ राज को गंभीर चोटें आईं। बदमाशों ने दुकान से 2.50 लाख रुपये और मोबाइल चुरा लिया।...

हिलसा , निज प्रतिनिधि। हिलसा थाना क्षेत्र के चिकसौरा रोड स्थित स्टैंड के समीप एक सीएसपी दुकान में घुसकर बदमाशों किया तोड़ फोड़ व लूटपाट विरोध करने पर मारपीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मोहल्ला निवासी निरंजन प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र ऋषभ राज है। जख्मी ने बताया कि हमारे बड़े भाई का चिकसौरा रोड में साइबर कैफे का दुकान है। जिसमें सीएसपी संचालन होता है। बुधवार की शाम करीब आठ बजे हम अकेले दुकान पर बैठे थे। तभी 8 की संख्या में बदमाश आया और गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर दुकान का समान तोड़ फोड़ करते हुए मारपीटकर जख्मी कर दिया। साथ ही बदमाश के द्वारा दुकान में रखा 2.50 लाख रुपया एवं मोबाइल लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।