Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTeen Girl Stubbornly Demands Marriage to Cousin Amidst High-Drama in Court Premises

शेखपुरा 01

1 चचेरे भाई से शादी के लिए अड़ी नावालिग छात्रा को परिजन ले गये जबरन घर प्रेमी के पिता छात्रा को घर ले जाने में सफल रहे। हलांकि छात्रा अंत तक अपने चचेरे भाई से शादी करने की जिद करती रही। छात्रा के चले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 9 Feb 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 01

चचेरे भाई से शादी के लिए अड़ी नावालिग छात्रा को परिजन ले गये जबरन घर कचहरी परिसर में रविवार को चला एक घंटा तक हाईबोल्टेज ड्रामा चचेरे भाई से छात्रा का चल रहा था दो साल से प्रेम प्रसंग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता कचहरी परिसर में रविवार को उस समय भीड़ लग गई जब एक नावालिग छात्रा को कुछ लोग जबरन पकडकर ले जाने लगे। भीड़ के सामने ही छात्रा अपने सगे चचेरे भाई से शादी की जिद पर अड़ी रही। काफी देर तक चले हाईबोल्टेज ड्रामे के बाद छात्रा के जीजा और कथित प्रेमी के पिता छात्रा को घर ले जाने में सफल रहे। हलांकि छात्रा अंत तक अपने चचेरे भाई से शादी करने की जिद करती रही। छात्रा के चले जाने के बाद भीड़ भी चली गई। हलांकि छात्रा ने मीडिया के लोगों के सामने बताया कि रविवार को प्रेमी ने कचहरी में शादी करने का वादा कर बुलाया था। वो तो कचहरी पहुंच गई पर कथित प्रेमी व चचेरा भाई नहीं आया। छात्रा ने बताया कि दो साल से उसका प्रेम संवंध चचेरे भाई से है। रविवार को एक अकेली लड़की को देख कुछ लोग पूछताछ करने लगे तब जाकर लोगो को माजरा समझ में आया कि छात्रा अपने चचेरे भाई से प्रेम प्रसंग में शादी करने आई थी। इसी बीच एक व्यक्ति ने छात्रा के परिजन को और कथित प्रेमी के पिता को फोन कर कचहरी बुला लिया। युवक के पिता, युवती के जीजा और भाभी कचहरी पहुंचे और काफी देर के ड्रामे के बाद छात्रा को जबरन ले जाने पर सफल हुए। दोनों प्रेमी युगल अरियरी थाना के एक गांव का है। 2 बैंक प्रवंधक की तत्परता से साइबर ठग धराया बैंक आंफ महाराष्ट्रा और आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलकर किया जा रहा ठगी बैंक में ट्राजेंक्शन प्रति माह 10 करोड़ करने का दिया था आवेदन किंगपिन पुलिस की पकड़ से बाहर शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता कमीशन के फेर में साइबर ठग के जाल में फंसना सदर थाना क्षेत्र के बरुई गांव के युवक दिलीप कुमार के लिए महंगा साबित हुआ। बैंक आंफ महाराष्ट्रा के प्रवंधक की तत्परता से साईबर थाना पुलिस ने दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर थाना के इंस्पेक्टर देवकुमार सिंह ने बताया कि युवक का बैंक खाता बैंक आंफ महाराष्ट्रा में है। युवक ने 15 अप्रैल 2024 में अपने खाते का ट्रांजेक्शन 10 करोड़ प्रति माह करने का आवेदन दिया था। इसके बाद से ही इस खाता पर शाखा प्रवंधक के द्वारा नजर रखी जाने लगी। शुरुआत में इस खाता से छोटी - छोटी राशि का ट्रांजेक्शन होता था। 15 अप्रैल से लेकर अबतक इस खाता से 24 लाख 16455 रुपया का ट्रांजेक्शन हो चुका था। इसके बाद ही शाखा प्रवंधक ने साइबर थाना को इसकी सूचना दी। इसके बाद युवक की जब गिरफ्तारी हुई तब जाकर बड़े साइबर फ्राड का खुलासा हो पाया। युवक ने बताया अभिषेक नाम के व्यक्ति ने उसका खाता खुलबाया था और मेरा पासबुक से लेकर एटीएम तक अभिष्ेक ही युज करता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला है अभिषेक का खाता शेखपुरा के आईसीआईसीआई बैक में है और दिलीप के खाते से 20 लाख से अधिक रुपया अभिषेक के खाते में डाला गया है और अभिषेक द्वारा निकासी की गई है। सबसे हैरत की बात तो यह है कि अभिषेक के खाते पर चार राज्यों की पुलिस ने पहले से साइबर फ्राड कर रुपया की निकासी किये जाने का शिकायत आईसीआईसी बैंक से कर चुका था। पर शिकायत के बाद भी अभिषेक के खाते को बैंक के द्वारा फ्रीज नहीं किया गया है इस कारण से किंगपिन अभिषेक अपने खाते से 20 लाख रुपया की निकासी करने में सफल हो गया। इस ट्रांजेक्शन के एबज में अभिषेक से कमीशन दिलीप को मिला करता था। साइबर थाना के एक्शन के बाद अब दोनों खाता को सीज कर लिया गया है और किंगपिन की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। 3 निरीक्षण में एसपी ने शराबबंदी और अपराध के खिलाफ सख्ती बरतने का दिया आदेश करंडे थाना का एसपी ने किया निरीक्षण 09 शेखपुरा 01 थाना का निरीक्षण करते एसपी शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता एसपी बलिराम कुमार चैधरी ने रविवार को सीमावर्ती करंडे थाना का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान शराबबंदी और अपराध पर पूरी सख्ती से कार्रवाई करने को कहा गया है। एसपी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गई और कांडो और बांरटों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा गया है। एसपी ने कहा कि यह सीमावर्ती थाना है इसलिए सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। एसपी ने थाना भवन का भी निरीक्षण किया और थाना परिसर को साफ सुथरा भी रखने को कहा गया है। पंजी संधारण भी सही से नहीं पाये जाने पर एसपी ने थानाध्यक्ष को फटकार लगाई और कार्यसंस्कृति में सुधार लाने को कहा है। चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रात्रि गश्ती में तेजी लाने को कहा है। 4 बकाया बसूली के लिए पंचायतों में कैंप शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता बकाया बसूली और बिजली समस्याओं के निदान के लिए बिजली बोर्ड पंचायतों में कैंप लगायेगा। बिजली बोर्ड के एक्जक्यूटिवर इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि 10 फरबरी से 30 मार्च तक गांव में कैंप लगाया जायेगा जिसमें बकाया बसूली के साथ बिजली बिल में सुधार और मीटर की शिकायतों को दूर किया जायेगा। वही जिस गांव में 80 से ज्यादा कंज्यूमर है वहां दो दिन कैंप लगाया जायेगा। इंजीनियर ने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कैंप में आबकर बिल जमा करने और शिकायतों का निपटारा कराने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें