Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPregnant Woman Murdered by Husband and Father-in-Law Body Burned in Mandilpur Village

गर्भवती की गला दबाकर हत्या कर शव को जलाया

गर्भवती की गला दबाकर हत्या कर शव को जलाया गर्भवती की गला दबाकर हत्या कर शव को जलाया

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 26 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
गर्भवती की गला दबाकर हत्या कर शव को जलाया

गर्भवती की गला दबाकर हत्या कर शव को जलाया पति और ससुर गिरफ्तार, रहुई के मंदिलपुर गांव की घटना आरोपी ने श्मशान घाट जाकर शव जलाने का पुलिस को दिया साक्ष्य पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ कराया मामला दर्ज तो हरकत में आई पुलिस फोटो : रहुई हत्या 01 : रहुई थाना में आवेदन देने के लिए आया पीड़ित परिवार । रहुई हत्या 02 : मृतका माधुरी कुमारी (फाइल फोटो) रहुई, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव में गर्भवती बहू की गला दबाकर हत्या कर शव गायब किए जाने का मामला शनिवार को सामने आया। मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। मृतका बलराम केवट की 23 वर्षीया पत्नी माधुरी कुमारी थी। पुलिस से बचने के लिए ससुराल वालों ने शव को जला दिया था। दीपनगर के बाजितपुर निवासी पिता सुरेंद्र केवट ने बताया कि साल 2020 में बेटी की शादी हुई थी। शादी के बाद से पति व ससुराली परिवार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार उनकी मांग भी पूरी की। समझौता भी करवाया। इसके बाद भी बेटी पर प्रताड़ना जारी रही। बेटी चार माह की गर्भवती थी। जबकि, ढाई साल की एक मासूम बच्ची भी है । पति व अन्य ससुराली परिवार ने बेहरमी से उसकी हत्या कर दी। शनिवार की सुबह मायके के परिवार को घटना की भनक लगी तो पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मायके वालों द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 24 अप्रैल को हत्या के बाद शव को गायब कर दिया था । पति और ससुर ने हेगनपुरा गांव के श्मशान घाट में जाकर शव जलाने का साक्ष्य दिया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। इधर, गांव में चर्चा है कि पति से विवाद के बाद महिला ने खुद फांसी लगा ली। परिवार वाले पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें