Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPM Vishwakarma Scheme Only 16 Applications Received in 101 Bank Branches for Business Loans

रिवाइज : पीएम विश्वकर्मा योजना : बैंक की 101 शाखाओं में मात्र आए 16 आवेदन

पेज 3 लीड रिवाइज : पीएम विश्वकर्मा योजना : बैंक की 101 शाखाओं में मात्र आए 16 आवेदन रिवाइज : पीएम विश्वकर्मा योजना : बैंक की 101 शाखाओं में मात्र आए 16 आवेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 19 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
रिवाइज : पीएम विश्वकर्मा योजना : बैंक की 101 शाखाओं में मात्र आए 16 आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना : बैंक की 101 शाखाओं में मात्र आए 16 आवेदन 4 को कारोबार करने के लिए मिला 1 लाख का लोन पुश्तैनी कारोबार करने वालों को दी जा रही आर्थिक सहायता प्रशिक्षण के बाद दी जाती है 15 हजार की मशीनें व टूल्स 18 तरह के पुश्तैनी कारोबार से जुड़े युवा इसका लें लाभ मात्र 5 फीसदी ब्याज पर उपलब्ध करायी जा रही राशि एडवांस ट्रेनिंग लेने वालों को मिल सकेगा 2 लाख का लोन पोर्टल के माध्यम से युवा कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन फोटो : हरनौत चौकी : हरनौत बाजार में पलंग बनाने के लिए लकड़ी को तैयार करते कारीगर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पुश्तैनी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना चलायी जा रही है। इसके तहत युवाओं को कारोबार बढ़ाने या शुरू करने के लिए बैंक एक लाख रुपए तक का लोन देती है। लेकिन, इसकी जानकारी अब भी बहुत लोगों को नहीं है। इस कारण जिला के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की 101 शाखाओं में मात्र 16 आवेदन आए हैं। इनमें से चार लोगों को कारोबार करने के लिए एक लाख का लोन मिल चुका है। जबकि, अन्य की कागजात जांच की प्रक्रिया चल रही है। चयनित युवाओं से कागजात की मांग की गयी है। पुश्तैनी कारोबार करने वालों को इसके माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसमें चयनित होने पर प्रशिक्षण लेने के बाद 15 हजार की मशीनें व टूल्स भी मुफ्त में दी जाती है। ताकि, वे आराम से आधुनिक तरीके से इन मशीनों से अपने काम को कर सकें। इससे मजदूरी व समय की भी बचत होती है। यानि उनका मुनाफा बढ़ेगा। इस योजना के तहत 18 तरह के पुश्तैनी कारोबार से जुड़े लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा। मात्र पांच फीसदी ब्याज पर यह राशि उन्हें उपलब्ध करायी जा रही है। 18 माह में इस राशि को लौटाने पर उनके लिए एडवांस ट्रेनिंग की भी व्यवस्था है। यह प्रशिक्षण लेने के बाद उन युवाओं ो दो लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा। हालांकि, नालंदा जिला में अभी इस स्टेज तक कोई युवा नहीं पहुंचे हैं। इसके लिए पुश्तैनी कारोबार से जुड़े कारीगर व युवा पीएम विश्वकर्मा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए युवाओं को किसी बैंक शाखा या कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है। पोर्टल पर इसके संबंध में पूरी जानकारी दी गयी है। इसके तहत 18 पेशे से जुड़े लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। किस किस को मिलेगा लाभ : 1. बढ़ई, 2. नाव बनाने वाले, 3. अस्त्र बनाने वाले, 4. लोहार, 5. ताला बनाने वाले, 6. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, 7. सुनार, 8. कुम्हार, 9. मूर्तिकार, 10. मोची, 11. राज मिस्त्री, 12. डलिया, चटाई, झाड़ु बनाने वाले, 13. गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, 14. नाई, 15. मालाकार, 16. धोबी, 17. दर्जी व 18. मछली का जाल बनाने वाले। बोले अधिकारी : पुश्तेनी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए यह बहुत ही बेहतर योजना है। मात्र पांच फीसदी ब्याज दर पर उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने या शुरू करने के लिए इसके तहत एक लाख तक का लोन दिया जाता है। इसके लिए लाभुकों को किसी बैंक या अधिकारी का चक्कर नहीं लगाना है। वे पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करें। आवश्यकता के अनुसार दस्तावेज भी अपलोड करें। अब तक 16 आवेदन आ चुके हैं। मात्र चार लाभुकों के दस्तावेज पूरे हैं। अन्य से कागजात की मांग की गयी है। कागजात पूरा होते ही उन्हें भी लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा। अमरनाथ चौधरी, क्षेत्रिय प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें