Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPatna Toll Plaza Opens with Confusion Over Fees and Services

पैठना टोल प्लाजा शुरू, सूचना न देने को लेकर रही अफरा-तफरी

पैठना टोल प्लाजा शुरू, सूचना न देने को लेकर रही अफरा-तफरीपैठना टोल प्लाजा शुरू, सूचना न देने को लेकर रही अफरा-तफरीपैठना टोल प्लाजा शुरू, सूचना न देने को लेकर रही अफरा-तफरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 22 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
पैठना टोल प्लाजा शुरू, सूचना न देने को लेकर रही अफरा-तफरी

पैठना टोल प्लाजा शुरू, सूचना न देने को लेकर रही अफरा-तफरी रजौली में कार-जीप के लिए 75, तो पैठना में देना होगा तिगुना 205 रुपये का एकल यात्रा शुल्क प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा-एलिवेटेड रोड अधिक रहने से लागत बढ़ी, तो शुल्क ज्यादा फोटो : पैठना टोल प्लाजा 01 : पैठना में टोल प्लाजा की शनिवार को फीता काटकर शुरुआत करते प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार, निर्माण कंपनी के अधिकारी नीरज गुप्ता व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। एनएच-20 के तीसरे फेज खरांट मोड़ से बख्तियारपुर खंड के बीच पैठना में बने टोल प्लाजा की शुरुआत शनिवार की सुबह आठ बजे से कर दी गयी। पहले दिन टोलकर्मियों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, लोगों के सवालों की बौछार का कर्मी काफी बेहतर तरीके से जवाब दिया। लेकिन, सबसे खास बात यह कि एनएच-20 के ही दूसरे खंड के लिए रजौली में कार-जीप व हल्के वाहन के लिए एकल यात्रा की फी 75 रुपये है। वहीं, पैठना में करीब तिगुना 205 रुपये है। जबकि, रजौली खंड की लंबाई 46.649 किलोमीटर, तो खरांट मोड़ से बख्तियारपुर तक की दूरी 50.890 किलोमीटर है। अधिकारियों ने बताया कि इस खंड के निर्माण में अधिक लागत आयी है। एलिवेटेड रोड, आरओबी (रेलओवर ब्रिज) व बड़े पुलों के साथ ही सुविधाओं की अधिकता है। रजौली खंड की लागत 1,147.11 करोड़ की जगह बिहारशरीफ खंड की लागत 2,672 करोड़ है। एनएच-20 के तीसरे खंड का उद्घाटन गया से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 21 नवंबर 2024 को ही कर दिया था। इसके 92 दिन बाद शनिवार को टोल प्लाजा की शुरुआत की गयी है। अगले 90 दिन तक टोल टैक्स वसूली का जिम्मा स्काईलार्क कंपनी को दी गयी है। इसके बाद फिर से टेंडर निकलेगा। स्काईलार्क के अलावा दूसरी कंपनी भी आ सकती है। अब देना होगा शुल्क: एनएच-20 पर पैठना क्रॉस करने वाले वाहनों को टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। कार, जीप, वैन समेत अन्य हल्के वाहनों को एकल यात्रा शुल्क 205, तो 24 घंटे में वापसी के लिए दोनों तरफ के लिए कुल 310 रुपया देना होगा। जबकि, नालंदा नंबर वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह फी 105 रुपये होगी। खास बात यह कि टोल प्लाजा की 20 किलोमीटर दूर तक आवास वालों के निजी वाहनों के लिए मासिक शुल्क 340 रुपया होगा। छूट का भी प्रावधान : सभी प्रकार के वाहनों को टू-साइड टैक्स देने पर 25 फीसद रियायत दी जाएगी। जबकि, मासिक पास लेने वालों को शुल्क में 33 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उन्हें माह में अधिकतम 50 एकल यात्रा करने की छूट मिलेगी। वहीं दूसरी ओर, वैसे वाहनों, जिनमें फास्टटैग की सुविधा नहीं है, उन्हें दोगुना शुल्क देना होगा। सुविधाएं भी मिलेंगी : एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि फी के बदले टोल प्लाजा के पास कई सुविधाएं भी दी जाएंगी। वहां 16 गेट बनाये गये हैं। इसके अलावा दोनों ओर दोपहिया अथवा बिना फी दिये निकलने वाले वाहनों के लिए एक-एक गेट बनाया गया है। ये 24 घंटे काम करेंगे। रूट पेट्रोलिंग के लिए एक वाहन दिया गया है। इसमें सवार कर्मी टोल रूट की कुल दूरी 50.890 किलोमीटर में गश्त करते रहेंगे। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने वाले लोगों को उचित स्थान पर पहुंचाएंगे। वहां एक एम्बुलेंस भी दी गयी है। आरओ का पानी उपलब्ध होगा। फर्स्ट एड की व्यवस्था की गयी है। फोरलेन पर बड़े वाहनों के पलटने अथवा अन्य के हालात में उन्हें ठिकाने लगाने के लिए हाइड्रा वाहन भी मौजूद रहेगा। ये सभी सुविधाएं पूरी तरह फ्री होंगी। रेस्ट एरिया के लिए भूमि की तलाश: प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि टोल प्लाजा के पास शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की गयी है। प्लाजा के दोनों ओर एक-एक भारमापक मशीन लगायी गयी है। मानक से अधिक सामान लोड रहने वाले वाहनों से अधिक फी ली जाएगी। नियम के अनुसार, 20 फीसद अधिक लोड पर दोगुनी, 40 प्रतिशत अधिक लोड रहने पर चौगुना, 60, 80 व उससे अधिक भार वाले वाहनों से क्रमश: छहगुना, आठगुना व 10 गुना फी ली जाएगी। जबकि, रेस्ट एरिया के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। पहले मुढ़ारी के पास रेस्ट एरिया बनाने की योजना थी। लेकिन, किसानों द्वारा जमीन देने से मना करने के कारण रेस्ट एरिया का निर्माण नहीं कराया जा सका है। ये अधिकारी थे मौजूद : उद्घाटन अवसर पर पैठ ना में शनिवार को एनएच-20 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार, प्रबंधक अतुल कुमार, कार्य एजेंसी के परियोजना प्रबंधक नीरज गुप्ता, स्काईलार्क के महानिदेशक योगेश सिंह, कृष्ण मोहन मिश्रा, सुधीर कुमार, हरेराम यादव, अनुपम कुमार यादव व अन्य मौजूद थे। रजौली टोल टैक्स सारिणी : वाहन : एकल यात्रा : वापसी के साथ : मासिक : नालंदा वाहन कार-जीप व हल्का वाहन : 75 : 115 : 2,560 : 40 हल्के कॉमर्शियल, मिनी बस : 125 : 185 : 4,140 : 60 डबल एक्सेल बस-ट्रक : 260 : 390 : 8,670 : 130 ट्रिपल एक्सेल वाहन : 285 : 425 : 9,460 : 140 मल्टी एक्सेल वाहन : 410 : 610 : 1,360 : 205 7 एक्सेल या अधिक : 495 : 745 : 16,555 : 250 पैठना टोल टैक्स सारिणी : वाहन : एकल यात्रा : वापसी के साथ : मासिक : नालंदा वाहन कार-जीप व हल्का वाहन : 205 : 310 : 6,835 : 105 हक्ले कॉमर्शियल, मिनी बस : 330 : 500 : 11,000 : 165 डबल एक्सेल बस-ट्रक : 695 : 1,045 : 23,165 : 350 ट्रिपल एक्सेल वाहन : 760 : 1,140 : 25,335 : 380 मल्टी एक्सेल वाहन : 1,090 : 1,635 : 36,335 : 545 7 एक्सेल या अधिक : 1,330 : 1,990 : 44,335 : 665

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें