नवजात बच्चे को मरने के लिए झाड़ियों में फेंका
नवजात बच्चे को मरने के लिए झाड़ियों में फेंका नवजात बच्चे को मरने के लिए झाड़ियों में फेंका

नवजात बच्चे को मरने के लिए झाड़ियों में फेंका डायल 112 की टीम ने नवजात को सदर अस्पताल में कराया भर्ती शेखपुरा के जमालपुर मोहल्ले का है मामला। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के जमालपुर मोहल्ले में पुल के समीप झाड़ियों में एक नवजात फेंका हुआ मिला। रविवार की सुबह जब मोहल्ले के ही एक परित्यक्ता महिला मॉर्निंग वॉक में जा रही थी तो झाड़ियों में बच्चे की रोने की आवाज सुनकर महिला ने नवजात को लेकर अपने घर चली आई। बाद में किसी ने डायल 112 पर खबर कर दी। सदर थाने की पुलिस पहुंची और नवजात को बरामद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नवजात को दत्तक ग्रहण केंद्र में भेजा जायेगा। हालांकि परित्यक्ता महिला नवजात को गोद लेना चाह रही थी। परंतु, प्रक्रिया के बिना बच्चे को नहीं दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने नाजायज पुत्र को जन्म देकर झाड़ी में फेंक दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।