नंदवंशी चेतना मंच के सदस्यों ने कई गांवों का किया दौरा
नंदवंशी चेतना मंच के सदस्यों ने कई गांवों का किया दौरा नंदवंशी चेतना मंच के सदस्यों ने कई गांवों का किया दौरा

नंदवंशी चेतना मंच के सदस्यों ने कई गांवों का किया दौरा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सात जुलाई को पटना में होने वाले नंदवंशी चेतना मंच के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंच के सदस्य लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं। इसके लिए ‘चलो गांव की ओर अभियान की शुरुआत की गई। सदस्यों ने जिले के आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान संगठन की मजबूती के साथ समाज की हर समस्या में एक दूसरे के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया गया। प्रदेश महासचिव सतीश विद्यार्थी ने बताया कि जिले के वरुना, कसार, चोढ़दरगाह सहित अन्य जगहों पर भ्रमण किया गया। अभियान में राष्ट्रीय प्रभारी राजू कुमार ठाकुर, संजय कुमार शर्मा, अशोक शर्मा, प्रदेश महासचिव सतीश कुमार विद्यार्थी, रूपेश कुमार, रामप्रवेश कुमार, जनार्दन ठाकुर, संजय शर्मा, सियाशरण, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।