Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsKumbh Mela Crowds at Stations Challenge Guidelines Amid Magadh Express Rush

महाकुंभ मेला: यात्रियों की भीड़ के आगे स्टेशनों पर गाइडलाइन का पालन बनी चुनौती

महाकुंभ मेला: यात्रियों की भीड़ के आगे स्टेशनों पर गाइडलाइन का पालन बनी चुनौतीमहाकुंभ मेला: यात्रियों की भीड़ के आगे स्टेशनों पर गाइडलाइन का पालन बनी चुनौतीमहाकुंभ मेला: यात्रियों की भीड़ के आगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 17 Feb 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ मेला: यात्रियों की भीड़ के आगे स्टेशनों पर गाइडलाइन का पालन बनी चुनौती

महाकुंभ मेला: यात्रियों की भीड़ के आगे स्टेशनों पर गाइडलाइन का पालन बनी चुनौती इलाहाबाद जाने वाली मगध एक्सप्रेस की सारी बोगियां इस्लामपुर में ही हो जाती है फुल जेनरल का टिकट कटाने वाले भी बेधड़क एसी बोगियों में बैठ कर रहे हैं सफर भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस और रेलवे प्रशासन के फूल रहे हाथ-पांव फोटो रेल01 - इस्लामपुर स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की लगी भीड़। रेल02 - राजगीर स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा से बनारस जाने वाले यात्रियों से पूछताछ करते डीएसपी सुनील कुमार सिंह व अन्य। रेल03 - बिहारशरीफ स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस से उतरते यात्री। राजगीर, निज संवाददाता। महाकुंभ मेले में स्नान करने जिले से काफी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर राजगीर से खुलकर बनारस जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस हो या इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर इस्लामपुर से इलाहाबाद होते दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस। दोनों ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ से आपाधापी की स्थिति बन रही है। नौबत ऐसी कि ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही बोगियों में घुसने के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति बन जा रही है। भीड़ के आगे गाइडलाइन का पालन कराना स्टेशनों पर तैनात पुलिस और रेलवे प्रशासन के समक्ष बड़ी चुनौती बन रही है। हद तो यह कि इस्लामपुर से खुलने वाली मगध एक्सप्रेस की सारी बोगियां इस्लामपुर में ही यात्रियों से भर जा रही हैं। कमाल यह भी कि जेनरल का टिकट कटाने वाले यात्री भी एसी बोगियों में बेधड़क सफर कर रहे हैं। इस्लामपुर के स्टेशन मास्टर जितेन्द्र बहादुर बताते हैं कि स्टेशन पर शौचालय, पेयजल के साथ ही यात्रियों के बैठने की समुचित व्यवस्था है। प्रयागराज महाकुम्भ मेले को लेकर यात्रियों की संख्या में बेहताशा वृद्वि हो गयी है। सुबह में पटना से हटिया एक्सप्रेस बनकर मगध एक्सप्रेस के इस्लामपुर पहुंचते ही प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ लग जाती है। जेनरल से लेकर एसी बोगियों में चढ़ने के लिए आपाधापी मची रहती है। इतना ही नहीं ट्रेन में सीट लेने के लिए पटना से इस्लामपुर आने के दौरान ही सैकड़ों यात्री बोगियों में भरे रहते हैं। हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन इस्लामपुर सुबह नौ बजे पहुंचती है और शाम के तीन बजकर 30 मिनट में मगध एक्सप्रेस बनकर यहां से जाती है। इस दौरान इस्लामपुर में ही सारी बोगियों में बैठने के लिए जगह कम पड़ जाती है। यात्री सीट के अलावे गेट पर भी बैठकर जाने को मजबर होते हैं। भीड़ बढ़ी पर आमदनी घटी: इस्लामपुर में आम दिनों में मगध एक्सप्रेस से लगभग एक लाख से ज्यादा का टिकट कटता था। परन्तु, फिलहाल टिकट की बिक्री में काफी कमी आयी है। वजह है, बेटिकट जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है। सुरक्षा एवं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर जीआरपी की चौकसी बढ़ गयी है। नौबत ऐसी हो गयी है कि इस्लामपुर से खुलने के बाद हिलसा पहुंचने पर यात्रियों को मगध एक्सप्रेस में गेट से अंदर जाने की जगह नहीं मिल पा रही है। बुद्ध पूर्णिमा में रेलमपेल भीड़ : राजगीर से से खुलने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। हालांकि, यह ट्रेन बनारस तक ही जाती है। बावजूद, श्रद्धालु इस ट्रेन में चढ़ने के लिए आपाधापी कर रहे है। राजगीर स्टेशन पर ही ट्रेन की अधिकांश सीटें भर जाती हैं। बिहारशरीफ स्टेशन पर इंतजार करने वाले यात्रियों को बड़ी मुश्किल से जगह मिल पाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें