Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsInsurance Benefit Granted to Deceased s Dependent SBI Provides 10 Lakh Cheque

मृतक के आश्रित को मिला बीमा योजना का लाभ

मृतक के आश्रित को मिला बीमा योजना का लाभ मृतक के आश्रित को मिला बीमा योजना का लाभ मृतक के आश्रित को मिला बीमा योजना का लाभ

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 17 Feb 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
मृतक के आश्रित को मिला बीमा योजना का लाभ

मृतक के आश्रित को मिला बीमा योजना का लाभ फोटो : 17 नूरसराय 01 : नूरसराय एसबीआई में सोमवार को मृतक के पत्नी को 10 लाख का चेक देते क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक शाखा में सोमवार क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार ने नूरसराय के सैदी गांव निवासी मृतक नीतीश कुमार के आश्रित पत्नी कुंती देवी को 10 लाख रुपया का दुर्घटना बीमा का चेक प्रदान किया। मृतक नीतीश कुमार की मौत तीन वर्ष पहले सहरसा में सड़क दुर्घटना के दौरान हो गयी थी। शाखा प्रबंधक विनिता कुमारी ने बताया कि दो माह पहले मृतक की पत्नी अपनी पति के खाता को बंद कराने व खाता में जमा राशि की निकासी करने की जानकारी लेने बैंक आयी थी। लेकिन, जब मृतक का खाता चेक किया गया तो पता चला कि मृतक ने सड़क हादसे से पूर्व दुर्घटना बीमा कराया था। इसी के तहत मृतक के आश्रित पत्नि को लाभ दिया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार ने कहा कि हर खाता धारक यह बीमा करा सकता है। साल में पांच सौ रुपये का दुर्घटना बीमा लेने पर 10 लाख का क्लेम दिया जाता है। वहीं एक हजार पर बीस लाख तो दो हजार वार्षिक पर 40 लाख रुपया का क्लेम ग्राहक के आश्रितों को दिया जाता है। पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रुपया बार्षिक में दो लाख का क्लेम दिया जाता है। ग्राहक द्वारा इस पॉलिसी लेने पर दुःख की घड़ी में मृतक के परिवार वालों को सहायता मिलती है। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक डॉ. राजीव रंजन, एरिया मैनेजर फैजान अली, बीएमडी मृत्युंजय कुमार, शाखा प्रबंधक विनिता कुमारी, संजीव कुमार, दीपक कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें