घर में लगी आग, 30 हजार नकद समेत सारा सामान राख
घर में लगी आग, 30 हजार नकद समेत सारा सामान राख घर में लगी आग, 30 हजार नकद समेत सारा सामान राख

घर में लगी आग, 30 हजार नकद समेत सारा सामान राख खूंटे में बंधी पालतू बकरी भी झुलसकर मरी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के कोसरा गांव में खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लग गई। हादसे में सुरेश मांझी का झोपड़ीनमा घर जलकर राख हो गया। घर में रखा नकद 30 हजार रुपया, अनाज व कपड़े जल गये। इतना ही नहीं एक बकरी की झुलसकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि रात में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों से घिर गया। हालांकि, घर के लोग जान बचाकर भाग निकलने में सफल रहे। लेकिन, खूंटे में बंधी बकरी झुलसकर मर गई। गृहस्वामी ने बताया कि पौत्री की शादी के लिए 30 हजार रुपया घर में रखा था। वह भी जल गया। वहीं, कोसरा के पैक्स अध्यक्ष नवीन सिंह ने जिला प्रशासन से पीड़ित गरीब परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।