Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHilsa Municipal Council Passes 114 98 Crore Budget for 2025-26 to Beautify City

हिलसा नगर परिषद में 114.98 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित

हिलसा नगर परिषद में 114.98 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारितहिलसा नगर परिषद में 114.98 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारितहिलसा नगर परिषद में 114.98 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारितहिलसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
हिलसा नगर परिषद में 114.98 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित

हिलसा नगर परिषद में 114.98 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित 2025-26 के लिए अनुमानित 27.61 लाख रुपये लाभ का लक्ष्य शहर को सुंदर और आधुनिक बनाने पर ज़ोर फोटो 24हिलसा03: हिलसा नगर परिषद के बजट बोर्ड की बैठक में शामिल मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, उपमुख्य पार्षद दुर्गा देवी व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा नगर परिषद में गुरुवार को वर्ष 2025-26 के लिए 114 करोड़ 98 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। महीनों से बजट को लेकर जारी गुटबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बाद यह अहम बैठक नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मुख्य पार्षद धनंजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि परिषद को इस वित्तीय वर्ष में कुल 1 अरब 50 करोड़ 18 लाख रुपये की आय होने की संभावना है। पहले से उपलब्ध 31 करोड़ 56 लाख रुपये के साथ इस वर्ष कुल 1 अरब 46 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च करने का अनुमान है। इस तरह नगर परिषद को 27 लाख 61 हजार रुपये का लाभ होने की उम्मीद है। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि बजट में सभी वार्डों में आवश्यक विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। सड़क, नाली, मार्केट कॉम्प्लेक्स, टाउन हॉल, लाइब्रेरी, वृद्धा आश्रम, आवासीय भवन, वेंडिंग ज़ोन, पार्क, ओपन जिम, यात्री शेड, सार्वजनिक शौचालय, आश्रय स्थल व कंपोस्ट पिट जैसी सुविधाओं पर 21 करोड़ 53 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और वाई-फाई ज़ोन स्थापित करने पर 1 करोड़ 31 लाख रुपये खर्च का प्रस्ताव है। बैठक में उपमुख्य पार्षद दुर्गा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, सिटी मैनेजर कुमार गौतम, लेखपाल पिंटू यादव, प्रधान सहायक अलवेला प्रसाद सहित अधिकांश वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें