Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHillsa Hosts Grand Shiv-Parvati Procession by Brahma Kumaris

हिलसा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की निकली विराट शोभा यात्रा

हिलसा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की निकली विराट शोभा यात्रा हिलसा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की निकली विराट शोभा यात्रा हिलसा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की निकली विराट शोभा यात्रा हिलसा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 23 Feb 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
हिलसा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की निकली विराट शोभा यात्रा

हिलसा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की निकली विराट शोभा यात्रा फोटो 23हिलसा 01 : हिलसा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में यात्रा में शामिल श्रद्धालु। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा की ओर से रविवार को नगर में विराट शिव-पार्वती शोभा यात्रा निकाली गई। इसके पूर्व स्टेशन रोड स्थित शाखा कार्यालय के कैंपस में ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी हुआ। इसमें भगवान शिव व माता पार्वती के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। शोभा यात्रा को विधायक प्रेम मुखिया एवं नालंदा के डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ब्रह्माकुमारी बहनों व आम जन को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शिव परम पिता परमात्मा हैं, जो सभी जीवों में निवास करते हैं। सभी मानव आत्माओं के पिता होने के साथ-साथ शिव श्रृष्टि के भी रचयिता हैं। शिव बहुत ही भोले और कल्याणकारी हैं, जो धरती पर अवतरित होकर समस्त मानव जाति का कल्याण करने वाले हैं। लोगों ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन हम सभी संकल्प लें कि मानव हित में अपनी बुराइयों का त्याग करेंगे तथा व्यापक जनहित में बचे समय को लगाएंगे। शोभा यात्रा शहर के स्टेशन रोड, वरुण तल, सिनेमा मोड़, बिहारी रोड सहित कई मार्ग से गुजरी तथा शिव संदेश दिया। इस दौरान भक्त हाथों में कई आकर्षक तख़्तियां व झण्डे ली हुई थीं। गगनभेदी नारे भी लगाए जा रहे थे। मौके पर ब्रह्माकुमारी पूजा बहन, किरण बहन, कृष्णा कुमार, अजीत कुमार, धनंजय भाई के अलावा सैकड़ों लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें