Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsGrand Mahashivratri Celebration at Baba Abhaynath Dham with Minister s Presence

बाबा अभयनाथ धाम में धूमधाम से मनायी जाएगी महाशिवरात्रि, आएंगे मत्री

बाबा अभयनाथ धाम में धूमधाम से मनायी जाएगी महाशिवरात्रि, आएंगे मत्रीबाबा अभयनाथ धाम में धूमधाम से मनायी जाएगी महाशिवरात्रि, आएंगे मत्रीबाबा अभयनाथ धाम में धूमधाम से मनायी जाएगी महाशिवरात्रि, आएंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 24 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
बाबा अभयनाथ धाम में धूमधाम से मनायी जाएगी महाशिवरात्रि, आएंगे मत्री

बाबा अभयनाथ धाम में धूमधाम से मनायी जाएगी महाशिवरात्रि, आएंगे मत्री शहर में निकलेगी भोले की बारात, होगी गंगा आरती और भक्ति जागरण बाबा भोले की शादी का गवाह बनेंगे कई विधायक और विधान पार्षद फोटो- 24सीकेहिलसा01 : हिलसा के बाबा अभयनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर प्रस्तावित समारोह को सफल बनाने के आयोजित बैठक में मंथन करते कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य। हिलसा, निज संवाददाता। स्थानीय बाबा अभयनाथ धाम में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी जाएगी। इस मौके पर न केवल शहर में बाबा भोले की बारात निकलेगी, बल्कि गंगा आरती और भक्ति जागरण भी होगा। आगामी बुधवार को धाम परिसर में होने वाले समारोह का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार विधिवत उद्घाटन करेंगे। वहीं, बाबा भोले की शादी का गवाह शरीक होने वाले विधायक एवं पार्षद बनेंगे। समारोह को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा की अध्यक्षता में रविवार को धाम परिसर में कमेटी की बैठक हुई। धाम प्रबंध समिति के सचिव प्रोफेसर कमल किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार की दिन में मंदिर परिसर से भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। इसमें भगवान शिव व माता पार्वती के साथ भूत-पिचास और देवता-दानव आदि के वेश में दर्जनों बाराती शामिल होंगे। धाम से निकलने वाला शिव बारात में शहर की सड़कों पर भ्रमण करेगा। शाम में धाम परिसर स्थित शिव सरोवर में बनारस से आए ब्राह्मणों द्वारा गंगा आरती की जाएगी। कोलकाता व बनारस के कलाकारों की प्रस्तुति: इसके बाद शिव भक्ति जागरण होगा। इसमें पटना, कोलकात्ता व बनारस से आए कलाकार हिस्सा लेंगे। कलाकारों द्वारा भगवान शिव एवं माता पार्वती पर आधारित विभिन्न प्रकार की झांकी के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार करेंगे। प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, बिहारशरीफ के विधायक डॉ सुनील कुमार, इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रौशन, विधान पार्षद रीना यादव, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, चंद्रसेन प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ राजू यादव समेत कई गणमान्य लोग शरीक होंगे। साज-बाज व आकर्षक रोशनी : समारोह को लेकर धाम परिसर को साज-बाज और आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है। प्रबंध समिति की बैठक में संरक्षक साधु शरण सिंह, सदस्य संतोष पाठक, कांग्रेस नेता नरेश प्रसाद अकेला, ईं. शैलेंद्र कुमार, ललन सिंह, सत्येंद्र कुमार, सुभाष बाबा, गणेश पांडेय, संजय कुमार वर्मा, नीतीश कुमार, रविरंजन कुमार, रोहित वर्मा, गुड्डू कुमार, पूर्व प्रमुख नरेंद्र कुमार, विवेकानंद पाठक, सुखदेव प्रसाद, मुकेश कुमार, आनंद कुमार, गौरव प्रकाश, उमाशंकर शर्मा, मंजय कुमार, शैलेश कुमार यादव, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार वर्मा, कमल नयन शर्मा, अंशु ओझा, सत्येद्र कुमार, विजय कुमार व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें