Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsEast Central Railway Wins State Women s Hockey Tournament Qualifies for National Championship

पटना को 3-0 से हरा ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम बनी विजेता

पटना को 3-0 से हरा ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम बनी विजेता पटना को 3-0 से हरा ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम बनी विजेता

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 16 Feb 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
पटना को 3-0 से हरा ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम बनी विजेता

राज्यस्तरीय महिला हॉकी टूर्नामेंट : पटना को 3-0 से हरा ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम बनी विजेता नेशनल चैंपियनशिप के लिए रेलवे टीम का चयन, राजगीर में दिखाया दमदार खेल पटना की मजबूत चुनौती के बावजूद रेलवे टीम ने फाइनल में दर्ज की शानदार जीत विजेता टीम को हरियाणा के पंचकूला में नेशनल चैंपियनशिप में खेलने का मौका फोटो : हॉकी : राज्यस्तरीय महिला हॉकी चैंपियनशिप जीतने के बाद जश्न मनाती ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम। राजगीर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, राजगीर में आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना की टीम को 3-0 से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही रेलवे की टीम को हरियाणा के पंचकूला में होने वाली नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले दो क्वार्टर में पटना की टीम ने रेलवे को कोई मौका नहीं दिया और शानदार डिफेंस दिखाया। हालांकि, तीसरे और चौथे क्वार्टर में रेलवे की टीम ने बेहतर खेल दिखाते हुए तीन गोल दागे, जिससे पटना की टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई। ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से अमृता मेंजन ने तीसरे क्वार्टर में पहला फील्ड गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद कांति प्रधान ने पहला पेनाल्टी कॉर्नर से गोल किया और फिर इवर केरकट ने दूसरा पेनाल्टी गोल दागकर जीत सुनिश्चित कर दी। पटना की टीम पूरे मैच में एक भी गोल नहीं कर सकी। यह गर्व का क्षण : नूसरत जीत के बाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे टीम की कप्तान नूसरत खातून ने कहा कि राजगीर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और हमने इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा। यहां का स्टेडियम बिहार के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जो आगे उनके कैरियर को संवारने में मदद करेगा। खिलाड़ियों को किया सम्मानित: फाइनल मुकाबले के बाद बिहार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल अरविंद कुमार गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें। हार और जीत खेल का हिस्सा है। जो टीम आज तीसरे स्थान पर है, वह कल पहले स्थान पर भी आ सकती है। ईमानदारी और मेहनत से खेलें, सफलता जरूर मिलेगी। बिहार सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल कोटे से सरकारी नौकरियों की व्यवस्था कर रही है, जो राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की एक शानदार पहल है। खुशबू को राइजिंग स्टार सम्मान : पटना टीम की खिलाड़ी खुशबू कुमारी जर्सी नंबर-12 को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए राइजिंग स्टार सम्मान दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में उनके खेल की काफी सराहना हुई। बिहार हॉकी संघ के सचिव राणा प्रताप सिंह ने बताया कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे की विजेता टीम को नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए हरियाणा के पंचकूला में भेजा जाएगा। ईस्ट सेंट्रल रेलवे की इस शानदार जीत ने टीम को नेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयार कर दिया है। अब सबकी निगाहें पंचकूला में होने वाले टूर्नामेंट पर रहेंगी, जहां यह टीम बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। मौके पर नालंदा हॉकी संघ के सचिव राहुल रंजन, सुनील कुमार, गुंजन सिंह, अमरजीत कुमार, अकील हयात, खान अखिलेश कुमार, आनंद कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें