Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCustomer First Amit Mittal Hosts Mega Draw for Bharat Gas Customers in Bihar Sharif

ग्राहक हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ: अमित मित्तल

ग्राहक हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ: अमित मित्तल ग्राहक हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ: अमित मित्तल ग्राहक हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ: अमित मित्तल

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 14 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
ग्राहक हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ: अमित मित्तल

ग्राहक हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ: अमित मित्तल भारतगैस के बिहारशरीफ विक्रय क्षेत्र में ग्राहकों के लिए मेगा ड्रॉ का आयोजन फोटो : भारत गैस : बिहारशरीफ में शुक्रवार को लक्की ड्रक विजेता को सम्मानित करते भारत गैस के बिजहार-झारखंड प्रमुख अमित मित्तल व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हमारे लिए ग्राहक सर्वप्रमुख हैं। भारत गैस अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए सदैव तत्पर रहती है। ग्राहक हित को ध्यान में रखकर ही कंपनी हर फैसला लेती है। यह कहना था भारतगैस के बिहार-झारखंड राज्य प्रमुख अमित मित्तल का। वे बिहारशरीफ के निजी होटल में आयोजित ग्राहक मेगा लकी ड्रॉ समारोह में भाग ले रहे थे। भारत गैस के वितरकों द्वारा नया गैस कनेक्शन और डीबीसी खरीदने पर ग्राहकों को कूपन दिया गया था और उसी कूपन का लकी ड्रॉ आयोजित किया गया था। इसमें नालंदा और नवादा जिलों के 151 ग्राहकों को लकी ड्रॉ के जरिये चयनित कर अलग-अलग पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पटना एलपीजी टैरिटरी के टीएम अंशुल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी सदैव तत्पर रहती है। हाल ही में सरकार अपने खर्च से ग्राहकों के घरेलू गैस कनेक्शन का मुफ्त में सुरक्षा जांच की है। उज्ज्वला सहित अन्य ग्राहकों के लिए भी ई-केवाईसी गैस एजेंसियों में किया जा रहा है। यह ग्राहकों के लिए अनवार्य है। भारत सरकार घरेलू गैस उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी देती है और अब सरकार ने यह अनिवार्य किया है कि सब्सिडी लेने वाले लोगों को ई-केवाईसी कराना होगा। ऐसे में अधिक से अधिक लोग एजेंसी पहुंचकर ई-केवाईसी कराये। कार्यक्रम को भारत गैस के बिहारशरीफ सेल्स एरिया के विक्रय अधिकारी संतोष कुमार महतो ने इस क्षेत्र में भारत गैस के उपभोक्ताओं के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन माधुरी श्री भारत गैस एजेंसी के वितरक कौशलेंद्र ने किया। जबकि, कार्यक्रम में जय माता दी गैसेज के उदय शंकर, विंध्यवासिनी भारत गैस के श्रवण कुमार, देवेंद्र कुमार, मनहर कुमार, पंकज कुमार, सतीश कुमार, अनूप कुमार, विकास कुमार, नीतीश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें