Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCourtroom Brawl Son-in-Law Assaults Father-in-Law and Wife Over Domestic Abuse Case

कोर्ट परिसर में दामाद ने ससुर और पत्नी के साथ की मारपीट

कोर्ट परिसर में दामाद ने ससुर और पत्नी के साथ की मारपीट कोर्ट परिसर में दामाद ने ससुर और पत्नी के साथ की मारपीट

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 24 Feb 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट परिसर में दामाद ने ससुर और पत्नी के साथ की मारपीट

कोर्ट परिसर में दामाद ने ससुर और पत्नी के साथ की मारपीट प्रताड़ना के केस में तारीख पर कोर्ट में आने पर हुई घटना पत्नी ने कहा, उसका पति है गलत चरित्र का व्यक्ति फोटो 24 शेखपुरा 01 - कोर्ट परिसर के समीप हंगामा करते दोनों पक्ष। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक अचानक एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं बाद में एक महिला के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। आसपास लोग जब जुटे तो मामला शांत हुआ और युवक अपने आपको घिरता देखकर बाइक से फरार हो गया। माजरा तब समझ में आया, जब पता चला कि मारपीट करने वाला युवक दामाद था और मार खाने वाला बुजुर्ग उसका ससुर और महिला युवक की पत्नी थी। प्रताड़ना के केस में तारीख पर दोनों पक्ष कोर्ट में आये थे। कोर्ट में ही भिड़ंत हो गई। शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के नीमी गांव निवासी बुजुर्ग विनोद सिंह ने बताया कि 14 साल पहले पुत्री ममता कुमारी की शादी नवादा जिला के पकरीवरावां थाना के लिलो सिमरिया गांव में मनोज सिंह के पुत्र राहुल कुमार से की थी। पत्नी ने कहा कि शादी से पहले से ही उसके पति का दूसरी औरत से अवैध संबंध था। इसी का विरोध करने पर मारपीट की जाती थी। कई बार मारपीट कर ससुराल से निकाला गया और हर बार कभी थाना से तो कभी ग्रामीणों से पंचायत कराकर ससुराल ले जाया था। आखिरकार शेखपुरा कोर्ट में पति पर प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया। महिला ने आरोप लगाया उसका पति दुष्कर्म के एक मामले में जेल भी जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें