Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsChief Minister Nitish Kumar to Inspect Mohanpur Fish Hatchery with Foreign Fish Breeding

मोहनपुर मत्स्य हैचरी को दिया जा रहा है फाइनल टच

मोहनपुर मत्स्य हैचरी को दिया जा रहा है फाइनल टचमोहनपुर मत्स्य हैचरी को दिया जा रहा है फाइनल टचमोहनपुर मत्स्य हैचरी को दिया जा रहा है फाइनल टचमोहनपुर मत्स्य हैचरी को दिया जा रहा है फाइनल टच

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 19 Feb 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
मोहनपुर मत्स्य हैचरी को दिया जा रहा है फाइनल टच

मोहनपुर मत्स्य हैचरी को दिया जा रहा है फाइनल टच विदेशी मछलियों वाली हैचरी का निरीक्षण करेंगे सीएम फोटो: 19नालंदा01: मोहनपुर मत्स्य हैचरी। नालंदा, निज संवाददाता। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मोहनपुर हैचरी का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। संचालक शिवनंदन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री हैचरी का निरीक्षण करने के बाद बिहार के मछली पालकों के बीच मछली बीज का वितरण करेंगे। बिडिंग पुल के मछली का निरीक्षण के साथ हैचिंग पुल का स्पॉन तथा अंडा भी देखेंगे। प्रजनन की विधि भी बताई जायेगी। आईएमसी और विदेशी मछली का बीज उत्पादन करके पूरे बिहार के किसानों को दिया जाता है। यहां 12.97 एकड़ के तालाब में देसी मछली कतला, रेहू, मृगल, बाटा, ब्लैक कॉर्प, देसी मांगुर, देशी सिंधी, पंगेशियस, तिलापिया, टेंगरा, सौरी, ईचना, डोरी, पोठिया का पालन होता है। इसके साथ कॉमन कॉर्प, सिल्वर कॉर्प ग्रॉस कॉर्प विदेशी मछलियों का पालन के साथ प्रजनन भी किया जाता है। इस समय नयी प्रजाती की जयंती रोहू तथा अमूर कार्प मछली का भी सफलता पूर्वक प्रजन्न किया जा रहा है। किसानों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिये जाने की भी व्यवस्था है। मछलियों में होने वाली बिमारियों के उपचार के लिए अस्पताल तालाब की भी व्यवस्था है। तत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां फिस मॉल स्थापित किये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें