Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsChaos at Hilsa Railway Station Passengers Break Windows on Magadh Express Amid Maha Kumbh Rush

महाकुंभ : मगध एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर मारामारी, टिकट काउंटर पर हंगामा

महाकुंभ : मगध एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर मारामारी, टिकट काउंटर पर हंगामामहाकुंभ : मगध एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर मारामारी, टिकट काउंटर पर हंगामामहाकुंभ : मगध एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर मारामारी, टिकट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 14 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ : मगध एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर मारामारी, टिकट काउंटर पर हंगामा

महाकुंभ : मगध एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर मारामारी, टिकट काउंटर पर हंगामा हिलसा रेलवे स्टेशन पर बेकाबू भीड़ ने एसी बोगी के शीशे तोड़े फोटो 14हिलसा01 : हिलसा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन चढ़ने को आपाधापी करते पैसेंजर। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने जाने के लिए दिन-प्रति-दिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है। महाकुंभ का प्रभाव बड़े स्टेशनों के साथ-साथ अब छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। आस्था की भीड़ के आगे रेलवे नियम और व्यवस्था सब कुछ बेपटरी हो चुकी है। आरक्षित बोगी में अनारक्षित यात्रियों का कब्जा से लेकर गेट व खिड़कियों में घुंघरू की तरह लटक कर जाने को मजबूर हैं। शुक्रवार को इस्लामपुर से नई दिल्ली को जाने वाली मगध एक्सप्रेस ट्रेन में यही हाल देखा गया। हिलसा रेलवे स्टेशन पर जैसे ही मगध ट्रेन पहुंची कि यात्रियों में आपाधापी शुरू हो गयी। ट्रेन की अधिकतर बोगी पहले से ही खचाखच भरी हुई थी। बोगी का गेट भी लगा हुआ था। ट्रेन छूट न जाय इसकी चिंता हर पैसेंजर को परेशान कर रही थी। अंततः यात्री की भीड़ ने उग्र रूप लिया और स्लीपर से लेकर एसी बोगी की खिड़कियों के शीशे तोड़ने के साथ इमरजेंसी खिड़की से भी घुसने का प्रयास किया। यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ के कारण मगध ट्रेन को दो मिनट की जगह 22 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रखनी पड़ी। आपाधापी में आधे दर्जन से अधिक यात्रियों को चोट भी पहुंची। बावजूद, दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूट गई। इसके बाद टिकट वापस कराने के लिए टिकट काउंटर पर हंगामा करना शुरू कर दिया। हालांकि, स्टेशन मास्टर ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और छूटे हुए सभी यात्रियों का टिकट वापस कराया। खिड़कियों से घुसने पर मजबूर हुए यात्री: इस्लामपुर से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर बाद 3:54 बजे हिलसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। ट्रेन की अधिकतर बोगी के गेट बंद होने पर यात्री उग्र हो गए और स्लीपर से लेकर एसी की कई बोगियों की खिड़की के शीशे तोड़कर व इमरजेंसी खिड़की से कई पुरुष व महिला यात्री घुसते नजर आए। बोले अधिकारी: महाकुंभ को लेकर स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ रही है। इस्लामपुर से खुलने के बाद मगध एक्सप्रेस की हर बोगी खचाखच भर गयी थी। हर बोगी के गेट बंद रहने की वजह से हिलसा में यात्रियों को परेशानी हुई। ट्रेन छूटने वाले लोगों का टिकट वापस लिया गया। शंकर प्रसाद, स्टेशन मास्टर, हिलसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें