Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCentral Team Inspects Rural Development Schemes in Nalanda

केन्द्रीय टीम ने कई गांवों की योजनाओं का किया निरीक्षण

केन्द्रीय टीम ने कई गांवों की योजनाओं का किया निरीक्षणकेन्द्रीय टीम ने कई गांवों की योजनाओं का किया निरीक्षणकेन्द्रीय टीम ने कई गांवों की योजनाओं का किया निरीक्षणकेन्द्रीय टीम ने कई गांवों की योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 22 Feb 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
केन्द्रीय टीम ने कई गांवों की योजनाओं का किया निरीक्षण

केन्द्रीय टीम ने कई गांवों की योजनाओं का किया निरीक्षण फोटो: डीडीसी : कलेक्ट्रेट में शनिवार को डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के साथ बैठक करते केंद्रीय टीम में शामिल अधिकारी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जमीनी हकीकत की पड़ताल करने के लिए केन्द्रीय टीम शनिवार को नालंदा पहुंची। टीम द्वारा ग्रामीण विकास विभाग से क्रियान्वयन की गयी योजनओं का अवलोकन किया गया। साथ ही, गांवों में जाकर लाभुकों से फीडबैक लिया गया। हालांकि, सबसे पहले सातवें कॉमन रिव्यू मिशन की चार सदस्यीय टीम ने डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के साथ बैठक की। बैठक में मनरेगा, ग्रामीण विकास, जीविका समेत अन्य विभागों के कार्यों के क्रियान्वयन की जानकरी ली। डीडीसी ने विकास कार्यों से संबनधित विस्तृत जानकारी दी। डीडीसी ने बताया कि टीम द्वारा ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं का अध्ययन किया जा रहा है। लाभुकों द्वारा दिये गये फीडबैक के आधार पर टीम के अधिकारी रिपोर्ट बनाएंगे। रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा योजना क्रियान्वयन की समस्याओं को दूर किया जाएगा। भ्रमण के क्रम में लोहिया स्वच्छता मिशन के जिला समन्वयक राजीव रंजन, मनरेगा डीपीओ प्रवीण भी साथ थे। टीम के अधिकारियों ने नानंद गांव पहुंचकर आवास क्लस्टर, मनरेगा से निर्मित पार्क व आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का अवलोकन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें