Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBiharsharif Municipal Board Meeting Ganga Water Supply and Urban Development Plans on Agenda

गंगा जल आपूर्ति का नगर निगम ने फिर से अलापा राग

विभाग बता चुका है सरकार की नीति निर्धारण से जुड़ा है मामला विभाग बता चुका है सरकार की नीति निर्धारण से जुड़ा है मामला नगर निगम बोर्ड की बैठक आज,एजेंडे को फिर से किया गया है शामिल बिहारशरीफ, निज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 24 Feb 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
 गंगा जल आपूर्ति का नगर निगम ने फिर से अलापा राग

विभाग बता चुका है सरकार की नीति निर्धारण से जुड़ा है मामला नगर निगम बोर्ड की बैठक आज,एजेंडे को फिर से किया गया है शामिल बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नगर निगम शहरी क्षेत्र में गंगा जल जलापूर्ति का राग डेढ़ साल से अलाप रहा है। जबकि नगर विकास विभाग इसे सरकार के नीति निर्धारण से जुड़ा मामला बता चुका है। नगर निगम के पूर्व के आयुक्त को इस मामले में फटकार भी विभाग के वरीय अधिकारी लगा चुके है। इसके बाद भी मंगलवार को होने वाली नगर निगम बोर्ड की बैठक के एजेंडे में रखा गया है। नगर निगम बोर्ड के पांचवें और आखिरी एजेंडे में इसे रखा गया है। इसी प्रकार बैठक में नगर निगम के विस्तारित एरिया में सड़कों का वर्गीकरण, प्रकाश व्यवस्था, नियत समय पर कार्य पूर्ण कराने समेत गत बैठक की संपुष्टि जैसे एजेंडा शामिल है। सभी एजेंडों पर पार्षदों से सहमति ली जायेगी। नगर निगम क्षेत्र में अमृत योजना फेज 2.0 के तहत हाल में सरकार द्वारा 1,45,98,64,000 करोड़ रुपये स्वीकृत की है। उक्त राशि से शहर के विस्तारित क्षेत्र समेत ऐसे घर जहां अब जलापूर्ति नहीं हो रही पानी पहुंचायी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें