Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News34 Students Selected in Campus Placement Drive at SU College Hilsa

खुशी : एसयू कॉलेज हिलसा में 34 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन

खुशी : एसयू कॉलेज हिलसा में 34 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शनखुशी : एसयू कॉलेज हिलसा में 34 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शनखुशी : एसयू कॉलेज हिलसा में 34 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शनखुशी : एसयू कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 25 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
खुशी : एसयू कॉलेज हिलसा में 34 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन

खुशी : एसयू कॉलेज हिलसा में 34 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन फोटो : 25हिलसा01 : एसयू कॉलेज हिलसा में कैम्पस सलेक्शन में शामिल अधिकारी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। एसयू कॉलेज हिलसा में मेगा कैंपस ड्राइव में 34 छात्र-छात्राओं का उत्कर्ष बैंक में विभिन्न पदों पर कैंपस सेलेक्शन हुआ। इसमें भूगोल विभाग के चार विद्यार्थियों को क्रमश: निशु कुमारी, निभा कुमारी, सिंटू कुमार एवं काजल कुमारी का टीसीएसओ पद पर एवं अन्य 22 छात्र छात्राओं का टीसीओ पद पर चयन हुआ। आठ पदों पर शांतनु, सौरभ, सूरज, खुशबू, मोनिका एवं राधा कुमारी का चयन टीआरओ पद पर हुआ। प्रधानाचार्य प्रो. गजेंद्र प्रसाद गदकर ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों की गुणवत्ता शिक्षा के साथ ट्रेनिंग की व्यवस्था कर सभी छात्र छात्राएं को यह काम अंजाम दिया जा सका है। साथ ही यह भी कहा कि महाविद्यालय में अपने कार्यकाल में यह तीसरी बार मेगा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया है। प्रधानाचार्य ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आपको इंप्रूवमेंट के लिए और कई कंपनियों की सहमति मिल चुकी है। निकट भविष्य में वे सभी कंपनियों बारी बारी से आएंगी और आपके अनुभव के आधार पर काम करने का उसमें अवसर मिलेगा। मौके पर एचआर अभिषेक कुमार, रूपम कुमार, अमित कुमार, निशांत कुमार, कंचन अम्बे, डॉ. पिंकी कुमारी, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. शिवप्रसाद ठाकुर, डॉ. सम्राट सरकार, डॉ. भुवनेश्वर कुमार मंडल, अरुण प्रसाद, रोनित रॉय व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें